UP Invest Initiates Development in Khalilabad Industrial Area to Boost Employment औद्योगिक क्षेत्र की दूर होगी दुश्वारियां, उद्यम की बढ़ेगी रफ्तार, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsUP Invest Initiates Development in Khalilabad Industrial Area to Boost Employment

औद्योगिक क्षेत्र की दूर होगी दुश्वारियां, उद्यम की बढ़ेगी रफ्तार

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद की समस्याएं दूर होगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 23 May 2025 02:22 PM
share Share
Follow Us on
औद्योगिक क्षेत्र की दूर होगी दुश्वारियां, उद्यम की बढ़ेगी रफ्तार

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद की समस्याएं दूर होगी। जिससे उद्यम की रफ्तार बढ़ेगी। इसके लिए यूपी इंवेस्ट ने पहल की है। अब यहां सड़क, जल निकासी, पार्क, पेयजल, सुरक्षा और बिजली की व्यवस्था चाकचौबंद होगी। इसके लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी की ओर से पत्र भेजकर डीएम और उपायुक्त उद्योग से प्रस्ताव मांगा गया है। औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में शासन ने जो गंभीर पहल की है उसमें अवस्थापना संबंधी सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में काम शुरू हो रहा है। इसके माध्यम से निवेशकों को आकर्षित कर अधिकाधिक निवेश कराने के लिए व्यवस्था रणनीति तय की जा रही है।

पूर्व में 05 करोड़ रुपये आवंटित कर औद्योगिक क्षेत्र की कुछ सड़कों को दुरुस्त कराय गया था। जबकि अधिकांश सड़कें अभी बदहाल पड़ी हैं। जिसकी वजह से बारिश के मौसम में बड़े वाहनों के आवागमन में दिक्कतें होती है। 231.34 एकड़ में फैले औद्योगिक क्षेत्र में 272 इकाइयां स्थापित हैं। समय के साथ उद्यमियों की सुविधाओं पर ध्यान न देने के कारण अधिकाशं फैक्ट्रियां बंद हो गईं। इधर शासन की औद्योगिक नीति से प्रभावित होकर उद्यमियों का रुझान औद्योगिक क्षेत्र की तरफ बढ़ा है। अब यूपी इंवेस्ट ने आगे बढ़कर प्रदेश की बदहाल औद्योगिक क्षेत्रों की दशा और दिशा बदलने का जिम्मा लिया है। इससे उद्यमियों में विकास की उम्मीद जगी है। यूपी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के जरिए जनपद स्तर से लेकर मंडल और प्रदेश स्तर पर प्रत्येक फोरम पर खलीलाबाद औद्योगिक क्षेत्र की बदहाली का मुद्दा उठाया है। जिसका संज्ञान मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय किरन आनंद ने लिया है। 14 मई 2025 को डीएम और उपायुक्त उद्योग को पत्र भेजा है। जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 में औद्योगिक लॉजिस्टिक योजनांतर्गत निर्मित कराए जाने वाले मार्गों की सूची उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। वर्तमान में प्रचलित औद्योगिक क्षेत्र अथवा निर्माणाधीन औद्योगिक क्षेत्रों के लिए औचित्य एवं अपरिहार्यता के दृष्टिगत संपर्क मार्ग, आनंतरिक सड़कें आदि का प्रस्ताव मांगा है। डीएम आलोक कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र के विकास एवं औद्योगिक इकाइयों की समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। आने वाले दिनों में औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद विकसित औद्योगिक क्षेत्र की श्रेणी में खड़ा होगा। औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए नई कार्य योजना तैयार कराकर जल्द ही शासन को भेजवाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।