Electricity Workers Protest in Sant Kabir Nagar Against Privatization and Corruption Allegations पावर कार्पोरेशन प्रबंधन अपना रहा हठवादी रवैया, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsElectricity Workers Protest in Sant Kabir Nagar Against Privatization and Corruption Allegations

पावर कार्पोरेशन प्रबंधन अपना रहा हठवादी रवैया

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में चल रहा बिजली कर्मियों का विरोध

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 23 May 2025 02:18 PM
share Share
Follow Us on
पावर कार्पोरेशन प्रबंधन अपना रहा हठवादी रवैया

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में चल रहा बिजली कर्मियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। संघर्ष समिति ने पावर कार्पोरेशन प्रबंधन पर आरोप लगाया कि प्रबंधन निजीकरण की जिद पर अड़ा हुआ है, हठवादी रवैया अपना रहा है। शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे बिजली कर्मियों पर हड़ताल थोपना चाहता है। कर्मियों ने कहा कि निजीकरण की आड़ में अरबो रुपए के घोटाले की तैयारी की जा रही है। केएन शुक्ला ने कहा कि संघर्ष समिति की हड़ताल करने की अभी कोई नोटिस नहीं है किन्तु पावर कारपोरेशन के चेयरमैन, मुख्य सचिव को और शासन के बड़े अधिकारियों को पत्र भेज कर गुमराह कर रहे हैं कि बिजली कर्मी हड़ताल पर जाने वाले हैं।

चेयरमैन के पत्र के आधार पर जनपदों में डीएम द्वारा हड़ताल से निपटने की तैयारी के आदेश जारी किए जा रहे हैं। इं. धनन्जय सिंह ने कहा कि झूठा शपथ पत्र देने वाले ट्रांजैक्शन कंसलटेंट ग्रांट थॉर्टन पर अमेरिका में पेनल्टी लगाई गई है। उस पर कार्रवाई करने के बजाय पावर कॉरपोरेशन संविदा कर्मियों की बड़े पैमाने पर छटनी कर रहा जिससे टकराव की स्थिति बन रही है। सुनील प्रजापति ने कहा कि टेंडर मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष के रूप में निदेशक वित्त निधि नारंग का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। नए निदेशक वित्त पुरुषोत्तम अग्रवाल ने निजीकरण में हो रहे बड़े घोटाले को देखते हुए कार्यभार ग्रहण करने से मना कर दिया है। अब निधि नारंग को दूसरी बार कार्य विस्तार दिया जा रहा है क्योंकि निधि नारंग अवैध ढंग से नियुक्त किए गए ट्रांजैक्शन कंसलटेंट ग्रांट थॉर्टन को क्लीन चिट देने के लिए तैयार हो गए हैं। 42 जनपदों की सारी जमीन निजी घरानों को मात्र एक रुपए की लीज पर दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।