Mangal Pandey BJP hits back Prashant Kishor says he was busy earning billions during Covid आप करोड़ों-अरबों कमाने में जुटे थे, प्रशांत किशोर पर बीजेपी नेता मंगल पांडेय का पलटवार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMangal Pandey BJP hits back Prashant Kishor says he was busy earning billions during Covid

आप करोड़ों-अरबों कमाने में जुटे थे, प्रशांत किशोर पर बीजेपी नेता मंगल पांडेय का पलटवार

बीजेपी नेता और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाडेय ने प्रशांत किशोर को पलटवार करते हुए कहा कि कोरोना काल के समय पीके ममता बनर्जी के लिए प्रचार कर रहे थे और करोड़ों-अरबों रुपये कमाने में जुटे थे।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 23 May 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
आप करोड़ों-अरबों कमाने में जुटे थे, प्रशांत किशोर पर बीजेपी नेता मंगल पांडेय का पलटवार

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पारा चरम पर है। इस बीच जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आमने-सामने हो गए हैं। पीके ने एक दिन पहले पीके ने एक दिन पहले मंगल पांडेय से पूछा था कि जब कोविड काल था, तब वह बिहार के स्वास्थ्य मंत्री थे। उस समय लाखों लोगों को परेशानी हुई थी। इस पर पलटवार करते हुए मंगल पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना काल के समय पीके करोड़ों-अरबों रुपये कमाने में जुटे थे।

स्वास्थ्य मंत्री का यह बयान पीके के आरोपों के एक दिन बाद आया। मंगल पांडेय ने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर पोस्ट करके प्रशांत किशोर पर सीधा हमला बोला। प्रशांत किशोर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “ हां कोविड के समय मैं बिहार का स्वास्थ्य मंत्री था और मैं पूरी तन्मयता से बिहार में रहकर बिहार के लोगों की सेवा करने का प्रयास कर रहा था। लेकिन मैं आपको याद दिला दूं आप उस समय करोड़ों अरबों कमाने के लिए ममता बनर्जी के प्रचार में जुटे हुए थे और जहां तक मुझे याद है आपने एक ऑक्सीजन का सिलेंडर तक नहीं भिजवाया था।”

ये भी पढ़ें:चुनाव से पहले चल दिए आनंद मिश्रा, प्रशांत किशोर ने शांतनु को युवा अध्यक्ष बनाया

इससे पहले गुरुवार को सारण में प्रशांत किशोर ने बिहार बदलाव यात्रा के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि वह मंगल पांडेय को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर नहीं जानत हैं। क्योंकि जब कोविड के समय में बिहार के लाखों लोग पैदल अपने घर आए थे तब मंगल पांडे ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री थे। इसलिए बिहार की जनता और खासकर युवाओं को याद रखना चाहिए कि जब महामारी के दौरान आम जनता मुसीबत में थी तब मंगल पांडे ही बिहार के स्वास्थ्य मंत्री थे।