बिहार टीचर ट्रांसफर: 1.30 लाख शिक्षकों को जिले बंट गए, जानिए स्कूल आवंटन कब होगा
बिहार शिक्षा विभाग ने 1 लाख 30 हजार शिक्षकों का ट्रांसफर करते हुए उन्हें जिला आवंटित कर दिए हैं। अब डीईओ आगामी 15 जून तक उन्हें स्कूल भी आवंटित कर देंगे। 30 जून से पहले सभी शिक्षकों को नए स्कूल में योगदान देना होगा।

Bihar Teacher Transfer News: बिहार में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के तबादला पर बड़ा अपडेट आया है। शिक्षा विभाग ने 1.30 लाख शिक्षकों का एक साथ ट्रांसफर कर उन्हें जिला आवंटित कर दिया है। अब जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) उन्हें स्कूल आवंटित कर देंगे। गर्मी की छुट्टियों के बाद स्थानांतरित किए गए शिक्षकों का नए स्कूल में योगदान (जॉइनिंग) करा दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को टीचर ट्रांसफर से संबंधित मार्गदर्शिका जारी कर दी।
इसके अनुसार आगामी 15 जून तक स्थानांतरित किए गए सभी 1.30 लाख शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा। डीईओ अपने स्तर पर शिक्षकों के द्वारा आवेदन में भरे गए विकल्व एवं जिले में रिक्ति के आधार पर विद्यालय आवंटन करेंगे।वहीं, 23 जून से 30 जून के बीच शिक्षकों को नव पदस्थापित विद्यालयों में योगदान देना होगा। जॉइनिंग की तारीख से ही वे पुराने स्कूल से स्वतः विरमित (रिलीव) समझे जाएंगे।
बिहार टीचर ट्रांसफर को लेकर शिक्षा विभाग की मार्गदर्शिका की प्रमुख बातें-
शिक्षकों का तबादला ई शिक्षा कोष पोर्टल के जरिए होगा, डीईओ के लॉगिन में संबंधित जिले में ट्रांसफर होने वाले और वहां से स्थानांतरित किए गए शिक्षकों की सूची भेज दी गई है।
डीईओ को शिक्षक का नाम और आईडी नहीं दिखेगा, सिर्फ विषय, वर्ग और स्कूल के विकल्प की जानकारी दिखाई देगी।
डीईओ किसी भी शिक्षक का आवेदन को स्किप नहीं कर सकेंगे
डीईओ के द्वारा स्कूल आवंटित किए जाने के बाद प्राथमिक शिक्षा निदेशक लिस्ट को मंजूर करेंगे, इसके बाद संबंधित शिक्षक के लॉगिन में ट्रांसफर-पोस्टिंग की जानकारी दिखने लगेगी
बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से पिछले साल शिक्षकों से स्वैच्छिक तबादला के लिए आवेदन मांगे थे। इसके बाद करीब 1.90 लाख टीचर ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था। शिक्षा विभाग ने पहले गंभीर बीमारी से जूझ रहे शिक्षकों का तबादला किया, फिर महिला टीचर का ट्रांसफर हुआ। इसके बाद अब एक साथ 1.30 लाख शिक्षकों के तबादलों के आवेदन पर विचार किया गया है।