BPSC TRE 4 exam will be held before 10th August Education Minister instructions to officers BPSC TRE 4 परीक्षा 10 अगस्त से पहले होगी, शिक्षा मंत्री ने बिहार शिक्षक भर्ती पर दिए निर्देश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBPSC TRE 4 exam will be held before 10th August Education Minister instructions to officers

BPSC TRE 4 परीक्षा 10 अगस्त से पहले होगी, शिक्षा मंत्री ने बिहार शिक्षक भर्ती पर दिए निर्देश

BPSC TRE 4 Exam 10 अगस्त 2025 से पहले करा दिया जाएगा। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बुधवार को इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 21 May 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
BPSC TRE 4 परीक्षा 10 अगस्त से पहले होगी, शिक्षा मंत्री ने बिहार शिक्षक भर्ती पर दिए निर्देश

बिहार में सरकारी शिक्षक बनने की चाह रखने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की चौथे चरण की शिक्षक बहाली (BPSC TRE 4) की प्रक्रिया इसी साल पूरी कर दी जाएगी। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बीपीएससी टीआरई 4 परीक्षा 10 अगस्त से पहले आयोजित कराने का निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिया है। इसके अलावा विशेष शिक्षक और सक्षमता परीक्षा समेत अन्य सभी तरह के एग्जाम भी इसी तारीख से पहले कराने को कहा गया है।

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें मंत्री ने शिक्षिकाओं के मातृत्व अवकाश की विसंगति दूर करने के निर्देश दिए। बैठक में स्कूलों का भूमि बैंक बनाने की बात हुई। विधायक और विधान पार्षद (एमएलसी) की विद्यालय संबंधी अनुशंसा को भी पूरा कराने के लिए कहा गया।

ये भी पढ़ें:प्राइमरी स्कूलों में 7279 स्पेशल टीचर्स की बहाली जल्द, BPSC निकालेगी विज्ञापन

इसके बाद दोपहर में पटना स्थित जेडीयू प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि अनुकंपा आधारित नियुक्तियों से संबंधित नियमावली तैयार हो चुकी है। जल्द ही इसके अंतर्गत नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इसके अलावा, दिव्यांग बच्चों की विशेष शैक्षणिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा 7000 स्पेशल शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें:31 मई तक देना है BPSC TRE 3 के 58857 शिक्षकों को योगदान, 15 मई से ज्वाइनिंग शुरू

बता दें कि बिहार और आसपास के राज्यों के लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों को BPSC TRE 4 का इंतजार है। इसी साल मार्च महीने में विधानसभा के अंदर शिक्षा मंत्री ने बताया था कि चौथे चरण की शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया मई महीने में शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, यह महीना अब खत्म होने की ओर है और बीपीएससी की ओर से अभी तक शिक्षक बहाली का नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है। शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद संभावना है कि जल्द ही टीआरई 4 का नोटिफिकेशन जारी हो। चौथे चरण में 1.60 लाख से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति के कयास लगाए जा रहे हैं।