17-Year-Old Murdered in Delhi After Being Caught in Inappropriate Situation दिल्ली में मधुबनी के किशोर को मार डाला, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani News17-Year-Old Murdered in Delhi After Being Caught in Inappropriate Situation

दिल्ली में मधुबनी के किशोर को मार डाला

नई दिल्ली के गुलाबी बाग में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नाबालिग को देख कर गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने किशोर के सिर पर सिलेंडर से वार किया और घटना के बाद शव के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 21 May 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में मधुबनी के किशोर को मार डाला

नई दिल्ली। राजधानी के गुलाबी बाग इलाके में एक शख्स ने मंगलवार सुबह 17 वर्षीय नाबालिग को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा। गुस्साए शख्स ने किशोर के सिर पर सिलेंडर से वारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी नाबालिग के शव के पास बैठकर आराम से पानी पी रहा है। घटना की जानकारी पुलिस को सुबह तब मिली, जब मकान में रहने वाले किराएदारों ने नाली में खून बहते हुए देखा। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे सूचना मिली के गुलाबी बाग इलाके में अंधा मुगल स्थित एक मकान के कमरे में एक किशोर खून से लथपथ पड़ा हुआ है, जबकि दूसरा व्यक्ति उसके पास वहीं पर आराम से बैठा हुआ पानी पी रहा है।

जांच में पता चला कि मुकेश ठाकुर ने कमरे में रह रहे एक नाबालिक के सिर पर सिलेंडर से वार कर उसकी हत्या कर दी है। मृतक की पहचान बिहार के मधुबनी जिला निवासी 17 वर्षीय जतिन कुमार यादव रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि नाबालिग जतिन करीब दस दिन पहले ही काम की तलाश में दिल्ली आया था। जतिन मुकेश ठाकुर की पत्नी के एक परिचित के माध्यम से उनके पास आया था। 19-20 मई की रात जतिन और मुकेश ठाकुर ने शराब पी थी। इसके बाद दोनों सो सो गए। इस बीच रात में मुकेश ने नाबालिग को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालात में देखा तो वह नाराज हो गया। इसके बाद मंगलवार सुबह पत्नी काम पर फैक्टरी गई तो उसने नाबालिग से इस बारे में बातचीत शुरू की। गुस्से में उसने किशोर के सिर पर छोटे गैस सिलेंडर से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वहीं बैठ गया। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे पड़ोसी हनी ने घर के पास नाली में खून बहता देख मुकेश का दरवाजा खटखटाया, लेकिन नहीं खुला। हनी ने मौके पर अन्य किराएदार मनोहर को बुलाया और दोनों ने दरवाजा खटखटाया। कुछ देर बाद आरोपी मुकेश ने दरवाजा खोला तो वहां खून से लथपथ शव पड़ा था। आरोपी मुकेश ने भागने की कोशिश की, लेकिन हनी और मनोहर ने उसे उसी कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 25 वर्षीय आरोपी मुकेश ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी मुकेश की पत्नी रोशनआरा स्थित एक खिलौना फैक्टरी में काम करती है। पुलिस उससे भी पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ था, जिससे आरोपी इतना भड़क गया कि किशोर की हत्या कर दी। इसके अलावा पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि नाबालिग और मुकेश की पत्नी से कितने दिन से रिश्ता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।