सितंबर माह तक पीएम आवास पूर्ण करने का निर्देश
बोआरीजोर में प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने प्रधानमंत्री आवास, जनमन आवास और अबुआ आवास की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने और मनरेगा योजना के तहत सभी मजदूरों को...

बोआरीजोर। बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री जनमन आवास व अबुआ आवास की कार्य प्रगति को लेकर पंचायत वार जानकारी ली वह जरूरी दिशा निर्देश दिया। समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने पंचायत सचिव को लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करने का निर्देश दिया। बैठक में बीडीओ कहा कि जिन लाभुक को प्रथम किस्त मिल गई है उसे द्वितीय किस्त देने द्वितीय किस्त मिल गई है उसे तृतीय किस्त देने को कहा जिसे तृतीय किस्त मिल गई है उसे आवाज पूर्ण करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि सितंबर माह तक सभी प्रधानमंत्री व जनमन आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया।
मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मनरेगा योजना के तहत सभी मजदूरों को डीबीटी कराने का निर्देश दिया। मनरेगा योजना में 100 प्रतिसत डिमांड करने को कहा। मनरेगा योजना से स्वीकृत आम बागवानी योजना को चालू करने को कहा उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगर किसी तरह की कोई जानकारी मिलती है तो संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर बीपीओ संजीव कुमार जीपीएस किशोर झा, गरीब हरिजन, मुजाहिद अनवर, शशिधर महतो, पूजहर मुर्मू, कनिय अभियंता आनंद मरांडी, राहुल रक्षित, आशीष रंजन सहित मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।