welcome our land pm modi visit rajasthan today here what administration has planned पधारो म्हारे प्रदेश ! आज राजस्थान आएंगे पीएम मोदी,जाने क्या है प्रशासन की तैयारियां?, Jaipur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरwelcome our land pm modi visit rajasthan today here what administration has planned

पधारो म्हारे प्रदेश ! आज राजस्थान आएंगे पीएम मोदी,जाने क्या है प्रशासन की तैयारियां?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर दौरे पर रहेंगे। यह दौरा हाल ही में भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राजस्थान में उनका पहला आगमन होगा

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरThu, 22 May 2025 08:43 AM
share Share
Follow Us on
पधारो म्हारे प्रदेश ! आज राजस्थान आएंगे पीएम मोदी,जाने क्या है प्रशासन की तैयारियां?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर दौरे पर रहेंगे। यह दौरा हाल ही में भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राजस्थान में उनका पहला आगमन होगा, जिससे इसे सामरिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से नाल एयरबेस पर पहुंचेंगे, जहां वे एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात कर सकते हैं। उनके स्वागत के लिए राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मौजूद रहेंगे।

अपने बीकानेर दौरे की शुरुआत 11:00 बजे पीएम देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन से करेंगे। इसके बाद वे देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर वे देशभर के 18 राज्यों में बनाए गए 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

इसके बाद पीएम पलाना गांव पहुंचेंगे, जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में प्रधानमंत्री 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें मुख्य रूप से सड़क, रेलवे और डिफेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं से सीमावर्ती क्षेत्रों की आवाजाही में सुधार होगा और सुरक्षा ढांचा भी मजबूत होगा।

सभा स्थल पर भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने 54 ब्लॉक बनाए हैं, जिनमें वीवीआईपी, मीडिया और महिलाओं के लिए अलग से ब्लॉक आरक्षित किए गए हैं। सभा में लगभग एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। तेज गर्मी को ध्यान में रखते हुए 50 बेड का अस्थायी अस्पताल, मेडिकल टीमों की तैनाती, और पानी के लिए हज़ारों कैम्पर और टैंकरों की व्यवस्था की गई है। 100 चल शौचालय और 15 एंटी स्मॉग गन वाहन भी तैनात किए गए हैं।

प्रधानमंत्री के काफिले के साथ मेडिकल टीम तैनात रहेगी, वहीं देशनोक में भी एक विशेष मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है। पीबीएम हॉस्पिटल में आईसीयू और ऑपरेशन थिएटर को रिजर्व रखा गया है, ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके।

शिक्षा विभाग ने इस कार्यक्रम में शिक्षकों की भागीदारी अनिवार्य की है और सभी ब्लॉकों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि शिक्षक कार्यक्रम में शामिल हों।

बीकानेर जिले में पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर उत्साह चरम पर है। जगह-जगह उनके स्वागत में बैनर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जिन पर 'विकास का विश्वास – मोदी के साथ' जैसे नारे लिखे गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।