UP Assistant Professor Recruitment : UPPSC will fill Assistant Professor vacancy like up pcs uppcs exam UPPSC : यूपी पीसीएस की तर्ज पर होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, 23 विषयों में निकलेंगी 562 वैकेंसी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Assistant Professor Recruitment : UPPSC will fill Assistant Professor vacancy like up pcs uppcs exam

UPPSC : यूपी पीसीएस की तर्ज पर होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, 23 विषयों में निकलेंगी 562 वैकेंसी

UPPSC Assistant Professor Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती अब पीसीएस की तर्ज पर तीन चरणों में होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इन पदों पर चयन करता है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, प्रयागराजThu, 22 May 2025 08:40 AM
share Share
Follow Us on
UPPSC : यूपी पीसीएस की तर्ज पर होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, 23 विषयों में निकलेंगी 562 वैकेंसी

उत्तर प्रदेश के 171 राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर (प्रवक्ता) की भर्ती अब पीसीएस की तर्ज पर तीन चरणों में होगी। इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा के 75 प्रतिशत अंकों और साक्षात्कार के 25 फीसदी अंकों को जोड़कर मेरिट बनाने का प्रस्ताव दिया था। हालांकि इसे मंजूरी नहीं मिल सकी। अब इसमें एक कदम और आगे बढ़कर आयोग ने अभ्यर्थियों की छंटनी के लिए पहले स्क्रीनिंग परीक्षा, उसके बाद विषय के ज्ञान के लिए मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन का प्रस्ताव भेजा है।

सूत्रों के अनुसार सरकार की ओर से संशोधित प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है और जल्द इसका आदेश आयोग को प्राप्त हो जाएगा। यही कारण है कि 500 से अधिक रिक्त पदों का अधियाचन प्राप्त होने के बावजूद आयोग चयन के लिए विज्ञापन जारी नहीं कर रहा है। नए नियम में स्क्रीनिंग परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर ही होगी। मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों के विषय संबंधी ज्ञान की परख की जाएगी। इससे पहले लोक सेवा आयोग ने अक्तूबर 2020 में 19 विषयों के 128 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था। उस समय चयन के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा के अंक नहीं जोड़े गए थे और साक्षात्कार के आधार पर चयन हुआ था।

ये भी पढ़ें:UP: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में जीएस के प्रश्नों पर विवाद

23 विषयों में 562 पदों पर होगा चयन

उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश लोक सेवा आयोग को 23 विषयों में 562 रिक्त पदों का ऑनलाइन अधियाचन भेजा गया है। इसमें वाणिज्य के सर्वाधिक 65 पद हैं। अंग्रेजी 47, समाजशास्त्र 43 और रसायन विज्ञान व हिन्दी में 41-41 पद हैं। अर्थशास्त्र 37, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, गणित व शारीरिक शिक्षा के 33-33, राजनीति विज्ञान 29, इतिहास, 23, भूगोल 22, गृह विज्ञान 20, मनोविज्ञान व संस्कृत के 17-17 और भौतिकी के 14 पद खाली हैं। शिक्षाशास्त्र छह, उर्दू, संगीत वादन व सांख्यिकी के एक-एक, कंप्यूटर साइंस व पर्सियन के एक-एक पद हैं।

- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इन पदों पर करता है चयन

- स्क्रीनिंग परीक्षा, मेंस और साक्षात्कार के बाद भर्ती की तैयारी