आनंद राज को यंग आर्टिस्ट स्कॉलरशिप
Kushinagar News - भारत सरकार के संस्कृत मंत्रालय ने कुशीनगर के आनंद राज को रंगमंच में उत्कृष्टता के लिए यंग आर्टिस्ट स्कॉलरशिप प्रदान की है। आनंद एक अभिनेता और निर्देशक हैं, जिन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों...
कुशीनगर। भारत सरकार के संस्कृत मंत्रालय की तरफ से जिले के बोदरवार बाजार निवासी आनंद राज को रंगमंच के क्षेत्र में कार्य करने के लिए यंग आर्टिस्ट स्कॉलरशिप प्रदान की गई है। सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र, नई दिल्ली भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संस्थान है, जो शिक्षा को संस्कृति से जोड़कर, छात्रों और शिक्षकों में जागरूकता विकसित करने के लिए काम करता है। इसी के अंतर्गत पूरे भारत से रंगमंच के क्षेत्र में 35 सर्वश्रेष्ठ छात्रों का स्कॉलरशिप के लिए चयन हुआ है। इनमें उत्तर प्रदेश से केवल चार छात्रों को ही इस स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है।
आनंद राज बतौर अभिनेता और निर्देशक के रूप में कार्य कर रहे हैं। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के फिल्म महोत्सवों में इनकी लघु फिल्म ओढ़नी, अधूरा चांद, लाइट को अनेकों अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। आनंद कुशीनगर जिले के ऐसे रंगकर्मी हैं, जो रंगमंच और फिल्म की दुनिया में अपने जिले का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही इन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर पीएचडी के लिए क्वालीफाई किया है। आनंद राज वर्तमान में राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर मध्य प्रदेश में प्रख्यात रंगकर्मी डॉ. हिमांशु द्विवेदी के मार्गदर्शन में रंगमंच से परास्नातक के छात्र हैं और अपने थीसिस पूर्वांचल का रंगमंच पर लघु शोध कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।