Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsThreatened by History Sheeter After False Accusation of Cattle Poisoning
हिस्ट्रीशीटर से परेशान परिवार गांव वापस लौटा
Rampur News - पटवाई क्षेत्र के मंडोली गांव में तेजपाल पर एक हिस्ट्रीशीटर ने जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि तांत्रिक ने बताया कि तेजपाल ने उसकी भैंस को जहर दिया। डर के मारे तेजपाल परिवार सहित गांव छोड़कर चला...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 22 May 2025 02:50 PM

पटवाई क्षेत्र के मंडोली गांव निवासी तेजपाल ने बताया कि गांव में एक हिस्ट्रीशीटर है, जिसकी भैंस मर गई थी। आरोप है कि किसी तांत्रिक ने आरोपी को बताया था कि तेजपाल ने जहर देकर भैंस को मारा है। इसके बाद हिस्ट्रीशीटर तमंचा लेकर तेजपाल के घर में घुस गया। शोर करने पर वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। घटना के डर से 16 मई को तेजपाल परिवार सहित गांव छोड़कर चला गया था। पुलिस की जांच के बाद परिवार पुलिस की मौजूदगी में वापस लौट आया है। अब उनकी सुरक्षा को गांव में दो सिपाहियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।