आंधी और बारिश से मौसम सुहाना
Rampur News - बुधवार रात को आई आंधी और बारिश से गर्मी में राहत मिली है। गुरुवार को भी बादल छाए हुए हैं, जिससे तापमान में कमी आई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले एक दो दिन तक ऐसा मौसम रहेगा, और हल्की बूंदाबांदी...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 22 May 2025 02:46 PM

बुधवार देर रात को आई आंधी और बारिश से मौसम सुहाना हो गया और गर्मी से राहत मिली है। गुरुवार को भी सुबह में आसमान में बादल छाए हुए हैं। इस वजह से तापमान में कमी है और गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है। मौसम वैज्ञानिक डा. आरके सिंह ने बताया कि अभी एक दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने जिले में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।