ट्रैफिक सिग्नल ध्वस्त, विभागों में कागजी जंग
Lucknow News - लखनऊ में पिछले 8 महीनों में 16 चौराहों के ट्रैफिक सिग्नल खराब हो गए हैं। नगर निगम और यातायात पुलिस एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। सिग्नल न होने से यातायात व्यवस्था में अव्यवस्था बढ़ गई है, जिससे...

8 महीने में 16 चौराहों के ट्रैफिक सिग्नल खराब हुए पुलिस नगर निगम को और नगर निगम पुलिस को लिख रही है पत्र लखनऊ। प्रमुख संवाददाता राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले ट्रैफिक सिग्नल बीते आठ महीनों से ध्वस्त हैं। कई प्रमुख चौराहों पर यह उखड़ चुके हैं। कुल 16 चौराहों के सिग्नल तो पूरी तरह टूट चुके हैं। कई काम भी नहीं कर रहे। इससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। नगर निगम और यातायात विभाग के अधिकारी आपस में लिखा पढ़ी में ही उलझे हैं। यातायात पुलिस ने इन खराब ट्रैफिक सिग्नलों को लेकर नगर निगम को कई पत्र भेजे।
नगर निगम ने यातायात पुलिस को भेजे। दोनों की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। नगर निगम इन ट्रैफिक सिग्नल को यातायात पुलिस को लगाने के लिए कह रहा है। पुलिस सिग्नल मरम्मत के लिए नगर निगम को जिम्मेदार बताती है। इन चौराहे-तिराहों के सिग्नल ध्वस्त नादरगंज तिराहा, हैदरगंज तिराहा, कटाई पुल, स्कूटर इंडिया चौराहा, चिनहट तिराहा, कमता शहीद पथ तिराहा, सेक्टर 25 इन्दिरा नगर, मुंशी पुलिया चौराहा, खुर्रम नगर चौराहा, कालेबा इन्दिरा नगर तिराहा, कटी बगिया तिराहा, आईआईएम बिठौली तिराहा, अमौसी एयरपोर्ट तिराहा, बाराबिरवा चौराहा, जुनाबगंज तिराहा, कोनेश्वर तिराहा के सिग्नल ध्वस्त हैं। जनता को हो रही परेशानिया -- सिग्नल न होने से चौराहों पर अव्यवस्था बढ़ रही है --वाहन एक-दूसरे से टकराते हैं क्योंकि कोई सिग्नल नियंत्रण नहीं है -- स्कूली बच्चों की सुरक्षा खतरे में, सुबह-शाम स्कूल के समय में खासा खतरा बना रहता है -- पैदल यात्रियों की परेशानी होती है। बिना सिग्नल पैदल लोगों को सुरक्षित रास्ता नहीं मिल रहा -- आपात सेवाएं प्रभावित। एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड वाहनों को जाम में फंसना पड़ता है डीसीपी ट्रैफिक ने स्मार्ट सिटी के जीएम को फिर पत्र लिखा इस मामले में पुलिस उपायुक्त यायातयात ने सात दिन पहले फिर नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। यातायात के सुचारू संचालन के लिए इन चौराहों की ट्रैफिक सिग्नल दोबारा लगाने को कहा है। उन्होंने लिखा है कि चौराहों पर यातयात संचालन में काफी दिक्कतें आ रही हैं। दुर्घटनाएं हो रही हैं। ट्रैफिक जाम हो रहा है। इन सभी चौराहों पर स्मार्ट सिटी ने ट्रैफिक सिग्नल लगाए थे। पीडब्ल्यूडी व यातायात विभाग ने इनको हटवाया। कहीं चौराहों के चौड़ीकरण में तोड़े व हटाए गए तो कहीं अन्य कारणों से। जो विभाग हटाते हैं उन्हें इनको दोबारा लगाने के लिए स्मार्ट सिटी को बजट देना चाहिए। एके सिंह, महाप्रबंधक, स्मार्ट सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।