10 दिन के अंदर एक महिला शिक्षिका का दो बार तबादला
जामताड़ा,प्रतिनिधि।कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के 14 शिक्षिकाओं का स्थानांतरण किया गया है। स्थानांतरण को लेकर समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय स

10 दिन के अंदर एक महिला शिक्षिका का दो बार तबादला जामताड़ा,प्रतिनिधि। कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के 14 शिक्षिकाओं का स्थानांतरण किया गया है। स्थानांतरण को लेकर समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय से 09 मई को पत्र जारी किया गया है। इसके बाद 19 मई को समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय से दूसरी बार नारायणपुर व जामताड़ा के दो शिक्षिकाओं के स्थानांतरण का सूची जारी किया गया। इस प्रकार दस दिनों के स्थानांतरण की दूसरी सूची जारी हुई है,जो चर्चा का विषय बना हुआ है। विदित हो कि 09 मई को जारी पत्र में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुंडहित की शिक्षिका रश्मि कुमारी का स्थानांतरण कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नारायणपुर किया जाता है।
वहीं 10 दिन बाद पुनः जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पत्रांक 530 दिनांक 19.5. 25 के तहत एक पत्र जारी होता है और उनका स्थानांतरण कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जामताड़ा कर दी जाती है। 10 दिन के अंदर एक महिला कर्मी का दो बार ट्रांसफर होना कई सवालों का जन्म दे रहा है। क्या कहते हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी: चार्ल्स हेम्ब्रम ने कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय में शिक्षिकाओं का ट्रांसफर नियम संगत हुआ है। इसमें कहीं किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। बताया कि इससे पूर्व साल 2019 में ट्रांसफर-पोस्टिंग किया गया था। हर तीन साल में ट्रांसफर-पोस्टिंग का नियम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।