लोगों ने निर्माणाधीन कान्हा गौशाला की गुणवत्ता पर उठाये सवाल
Kushinagar News - तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत तमकुहीराज के वार्ड नंबर 10 शहीद भगत सिंह नगर में 1 करोड़ 65 लाख 89 हजार रुपये लागत से बन रहा कान्हा गौशा

तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत तमकुहीराज के वार्ड नंबर 10 शहीद भगत सिंह नगर में 1 करोड़ 65 लाख 89 हजार रुपये लागत से बन रहा कान्हा गौशाला के निर्माण पर सवाल खड़े होने लगे हैं। बिना प्रचार प्रसार के ही गुपचुप तरीके से कस्बे से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर झरही नदी के किनारे निर्माणाधीन कान्हा गौशाला निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कस्बे से दूरी होने एवं आवागमन के लिए सुगम एवं सुलभ रास्ते के अभाव के बावजूद दोयम दर्जे की ईंट, बालू, सरिया एवं सीमेंट आदि का उपयोग करके बिना गुणवत्ता की जांच किए ही हो रहे निर्माण कार्य पर लोगों ने आपत्ति जताते हुए निर्माणाधीन कान्हा गौशाला की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
तमकुहीराज नगर पंचायत के शहीद भगत सिंह नगर में नगर पंचायत प्रशासन के प्रस्ताव पर 3 दिसंबर 2024 को शासन द्वारा कान्हा गौशाला निर्माण के लिए 82 लाख रुपये धन अवमुक्त करने के बाद तत्कालीन एसडीएम विकास चंद, क्षेत्रीय विधायक डा.असीम कुमार एवं चेयरमैन जेपी गुप्ता ने शिलान्यास किया था। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद ही प्रस्तावित कान्हा गौशाला निर्माण को लेकर लोग मुखर होने लगे थे। हालांकि उक्त स्थान पर पर्याप्त भूमि मिलने का हवाला देकर नगर पंचायत प्रशासन ने निर्माण कार्य को गति दे दिया। निर्माण प्रक्रिया शुरू होने के बाद निर्माणाधीन गौशाला निर्माण पर एक बार फिर स्थानीय लोग सवाल करना शुरू कर दिए हैं। नगर पंचायत निवासी निरंजन कुमार, शर्मानंद प्रसाद, मुखलाल प्रसाद, जवाहिर प्रसाद, अलगू गुप्ता आदि का कहना है कि 1 करोड़ 65 लाख 89 हजार रुपये की लागत से बनने वाली अति महत्वपूर्ण कान्हा गौशाला की परियोजना कस्बे से काफी दूर झरही नदी के किनारे बनाई जा रही है। इस अति महत्वपूर्ण परियोजना स्थल पर जाने के लिए एकमात्र कच्ची एवं ऊबड़ खाबड़ सड़क ही सहारा है। संकरी, घुमावदार कच्ची सड़क के सहारे गौशाला स्थल तक गोवंश, चारा सामग्री आदि पहुंचाना काफी दुरूह साबित होगा। उनका आरोप है कि निर्माण कार्य में भी कार्यदायी संस्था द्वारा व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार करके सरकारी धन का गबन किया जा रहा है। उनका आरोप है कि तमाम बार अवर अभियंता, अधिशासी अधिकारी एवं अन्य जिम्मेदारों को अवगत कराते हुए दोयम सामग्री से निर्माण कार्य आनन फानन में पूरा करने पर गुणवत्ता की जांच कर कार्यदायी संस्था के खिलाफ कारवाई की मांग की गई। लेकिन किसी जिम्मेदार ने उसकी जांच करना मुनासिब नहीं समझा है। सपा विधानसभा अध्यक्ष राकेश यादव का आरोप है कि निर्माणाधीन कान्हा गौशाला में पांच सौ गौवंश का संरक्षण करने, पशु शेड, चाहरदीवारी, विश्रामालय, शौचालय, हरे चारे एवं अन्य पशु चारे का रखरखाव आदि की व्यवस्था, नाद, मल मूत्र के लिए डंपिंग गड्ढा आदि की व्यवस्था की जानी है। लेकिन गुणवत्ता विहीन कार्य की जांच नगर पंचायत के अवर अभियंता के बजाए उनके भाई की देखरेख में निर्माण कार्य नियम विरुद्ध एवं मानक विरुद्ध तरीके से की जा रही है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी उत्तम वर्मा का कहना है कि निर्माणाधीन कान्हा गौशाला की जांच कर कमी पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। -------- बिना कनेक्शन बिजली उपयोग करने का आरोप तमकुहीराज। निर्माणाधीन कान्हा गौशाला के निर्माण कार्य में झरही नदी के दूसरे छोर पर स्थित नौगांवा से बिना कनेक्शन विद्युत चोरी कर निर्माण कार्य संपादित करने का आरोप नौगांवा के ग्रामीण लगा रहे हैं। नौगावां गांव निवासी रविन्द्र तिवारी, शंभू प्रसाद, गोलू यादव, संतोष यादव, सुदामा, लालजी पटेल, नाथु पटेल, बनारसी पटेल, सुविंद गुप्ता आदि का आरोप है कि गैर कानूनी ढंग से चोरी छिपे विद्युत कनेक्शन कराकर निर्माण कार्य करने से गांव में विद्युत संकट गहरा गया है। निर्माण कार्य में विद्युत लोड अधिक होने के कारण फाल्ट की समस्या बढ़ गई है। --------- गुणवत्ता की करायी जाएगी जांच : जेई तमकुहीराज। नगर पंचायत तमकुहीराज में तैनात जेई भरत कुमार गुप्ता के स्थान पर निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण आदि का कार्य उनके भाई द्वारा संपादित कराए जाने के मामले को लेकर स्थानीय लोग काफी मुखर हैं। नगर पंचायत निवासी लोगों का आरोप है कि इस अति महत्वपूर्ण परियोजना की गुणवत्ता की जांच रामभरोसे होने के कारण इस परियोजना का भविष्य संकट में पड़ सकता है। इस संबंध में जेई भरत कुमार गुप्ता का कहना है कि प्रतिदिन निर्माणाधीन परियोजना की जांच किया जाना संभव नहीं है। शिकायत मिलने पर दोयम दर्जे की सामग्री को हटवाकर ठेकेदार से गुणवत्ता परक कार्य कराने का निर्देश दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।