आपसी रंजिश में बालक की गला रेत कर कर हत्या
चाईबासा के जुगीदारू गांव में एक 12 वर्षीय बालक अर्जुन बानसिंह की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपी चंद्र मोहन बानसिंह ने बच्चे को आम चुनने के दौरान मार डाला। दोनों परिवारों के बीच वर्षों से रंजिश चल रही...

चाईबासा। आपसी रंजिश में मुफस्सिल थाना के जुगीदारू गांव में एक 12 वर्षीय बालक अर्जुन बानसिंह की गला रेत कर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को घटनास्थल से उठाकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाई। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम में बारिश और आंटी चलने से गांव में लगे आम के पेड़ों से आम टूट कर गिर गया था। उक्त बच्चे ने आम चुनने के लिए गया था आम चुनने के दौरान उसके चाचा का लड़का चंद्र मोहन बानसिंह आया और बच्चे को पकड़ कर गर्दन में चाकू चला दिया, जिससे बच्चे की घटना स्थल पर मौत हो गई।
बच्चे के पिता सिकुर मानसिंह ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच वर्षों से विविद चल रहा है। उन्होंने बताया कि चंद्र मोहन बानसिंह ने बच्चे को किस कारण से मार दिया पता नहीं है। उन्होंने बताया कि आरोपी चंन्द्र मोहन बानसिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।