कांग्रेस का धरना दूसरे दिन भी जारी
हरिद्वार, संवाददाता। वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद पर कांग्रेस का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने में कांग्रेस पूर्व महासचि

हरिद्वार, संवाददाता। वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद पर कांग्रेस का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने में बैठे वरुण बालियान को वीरेंद्र रावत भी समर्थन देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि जाति प्रथा हावी है। कांग्रेस सरकार में यह भेदभाव नहीं होता था। इसको कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। वरुण बालियान ने कहा कि भाजपा के कुछ नेता और मंत्री स्टेडियम का नाम यथावत रखने की बात बोल रहे हैं। लेकिन अधिकारिक तौर पर कोई बोलने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक इसका पूरी प्रक्रिया के तहत शासनादेश जारी नहीं होता। उनकी हड़ताल जारी रहेगी। कहा कि वंदना कटारिया एक दलित की बेटी है।
इस कारण उसके साथ भेदभाव किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।