80 हजार परिवारों को बनाया जायेगा आर्थिक रूप से सशक्त
विकास भवन स्थित गांधी हॉल में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला परियोजना प्रबंधक हरीश चन्द्र तिवार
रुद्रपुर, संवाददाता। विकास भवन स्थित गांधी हॉल में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक हरीश चन्द्र तिवारी ने परियोजना की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ आगामी लक्ष्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। शुक्रवार को परियोजना प्रबंधक ने बताया कि कार्यशाला में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित 42 करोड़ रुपये के बजट रीप के तहत कार्य योजना के लिए शासन से अवमुक्त किया गया है। इस राशि से वाटरप्रूफ पैकेज, व्यक्तिगत उद्यम, सामूहिक उद्यम सहित विभिन्न आजीविका गतिविधियों को संचालित किया जाएगा। परियोजना का उद्देश्य जिले के सभी विकास खंडों में कार्य कर लगभग 80,000 ग्रामीण परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
उन्होंने बताया कि विकास खंडवार लक्ष्यों का निर्धारण कर दिया गया है। बैठक में आरबीआई इनक्यूबेशन मैनेजर अनुपम अवस्थी ने ग्रामीण भारत के विकास में आरबीआई की भूमिका पर प्रकाश डाला। यहां आरएफसी सुमित कुमार, सहायक प्रबंधक वित्त प्रमोद कंडपाल, अंकित बालियान, अक्षय गोधन, राजेश कुमार, गोविंद सिंह डसीला, नेहा पोखरियाल और मंजू जोशी ने अपने-अपने विभागों की गतिविधियों की जानकारी दी। यहां राजेश श्रीवास्तव, गोविंद डसीला, स्नेहा पोखरियाल, मंजू जोशी, अनुपम अवस्थी,सचिन कुमार, अब्दुल कादिर, अजय यादव, नागेंद्र कुमार पटेल, विजय कुमार श्रीवास्तव और उमेश छिनवाल उपस्थित रहे। लता पाण्डेय मोहम्मद अनीस आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।