Rahul Gandhi attacks EAM Jaishankar After PM Modi says Foreign policy has collapsed asked three questions ध्वस्त हो चुकी विदेश नीति... PM के बाद अब FM जयशंकर पर राहुल गांधी हमलावर, पूछे तीन सवाल, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsRahul Gandhi attacks EAM Jaishankar After PM Modi says Foreign policy has collapsed asked three questions

ध्वस्त हो चुकी विदेश नीति... PM के बाद अब FM जयशंकर पर राहुल गांधी हमलावर, पूछे तीन सवाल

एक्स पर एक पोस्ट में गांधी ने तीन सवाल पूछे। क्या जेजे बताएंगे कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ा गया है? पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया? किसने ट्रम्प से भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के लिए कहा?

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
ध्वस्त हो चुकी विदेश नीति... PM के बाद अब FM जयशंकर पर राहुल गांधी हमलावर, पूछे तीन सवाल

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के एक हालिया साक्षात्कार का हवाला देते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है। नेता प्रतिपक्ष ने जयशंकर के एक विदेशी पत्रकार को दिए गए साक्षात्कार के कुछ अंश वाला वह वीडियो फिर से पोस्ट किया, जिसे कांग्रेस ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर साझा किया था। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘‘क्या ‘जेजे’ (जयशंकर) बताएंगे कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ा गया है, पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा समर्थन क्यों नहीं किया और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच ‘मध्यस्थता’ करने के लिए किसने कहा?’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है।

कांग्रेस ने जयशंकर के इस साक्षात्कार के कुछ अंश का वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘‘इनकी जुबान क्यों लड़खड़ा रही है?’’ इस साक्षात्कार में जयशंकर से अमेरिकी ‘मध्यस्थता’ संबंधी डोनाल्ड ट्रंप के दावे समेत कई विषयों पर सवाल किए गए थे। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव गौरव पंधी और पार्टी के कुछ नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा जयशंकर के लिए इस्तेमाल किए गए ‘जेजे’ शब्द का मतलब ‘जयचंद जयशंकर’ है।

भाजपा ने गांधी को नए जमाने का मीरजाफर कहा था

हाल ही में भाजपा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘नए जमाने का मीरजाफर’ बताया था, तो कांग्रेस ने पलटवार करते हुए जयशंकर को ‘आज के युग का जयचंद’ करार दिया था। ट्रंप हाल के दिनों में कई बार यह दावा कर चुके हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष उन्होंने रुकवाया, हालांकि भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तानी सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के संपर्क साधने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने की बुनियाद पड़ी।

सेना का मनोबल कमजोर करने का आरोप

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पाकिस्तान ने विश्वास दिलाया कि वह कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं करेगा, जिसके बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोकने के बारे में विचार किया गया। उधर, राहुल गांधी के बयान की भाजपा ने तीखी आलोचना की है। पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने उन पर सेना का मनोबल कमजोर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “जब ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है, तब राहुल गांधी लापरवाही भरे बयान दे रहे हैं। वह पूछ रहे हैं कि कितने भारतीय वायुसेना के विमान गिरे हैं।”

ये भी पढ़ें:आप विपक्ष के नेता हैं या निशान-ए-पाकिस्तान, भाजपा का राहुल गांधी पर तंज
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी नमक हराम हैं, नेहरू परिवार को गुलामी की आदत; ऐसा क्यों बोले जायसवाल?
ये भी पढ़ें:भारत-पाक पैक्ट को लेकर भाजपा सांसद का राहुल गांधी पर हमला, कांग्रेस का पलटवार
ये भी पढ़ें:सिर्फ कैमरों के सामने क्यों गरम होता है आपका खून? PM मोदी पर राहुल गांधी का हमला

भाजपा बोली- राहुल 'निशान ए पाकिस्तान'

भाटिया ने कहा, "11 मई को प्रेस वार्ता के दौरान एयर मार्शल भारती ने कहा था, 'हम युद्ध की स्थिति में हैं, हमारे लिए इस सवाल का जवाब देना समझदारी नहीं है'... ऐसा लगता है कि राहुल गांधी पाकिस्तान के साथ बातचीत में व्यस्त हैं कि कैसे भारतीय सेना और सेना का मनोबल कमजोर किया जाए... आज पाकिस्तान की एक वरिष्ठ नेता मरियम नवाज ने बयान दिया कि 6 और 7 मई की रात और 9 मई को भारत की कार्रवाई के कारण पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा... ऐसे समय में विपक्ष के नेता और 'निशान ए पाकिस्तान' राहुल गांधी क्या कह रहे हैं।" (भाषा इनपुट्स के साथ)