Why does your blood boil only in front of cameras Rahul Gandhi takes jab at PM Modi सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है आपका खून? PM मोदी पर राहुल गांधी का हमला, पूछे तीन सवाल, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsWhy does your blood boil only in front of cameras Rahul Gandhi takes jab at PM Modi

सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है आपका खून? PM मोदी पर राहुल गांधी का हमला, पूछे तीन सवाल

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आतंकवाद, पाकिस्तान के बयान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के दावों को लेकर कई सवाल पूछे हैं।

Pramod Praveen वार्ता, नई दिल्लीThu, 22 May 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है आपका खून? PM मोदी पर राहुल गांधी का हमला, पूछे तीन सवाल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'दिमाग ठंडा तथा खून गरम' वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जी को खोखले भाषण देना बंद कर यह बताना चाहिए कि देश के हितों से समझौता क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इधर-उधर की बातें नहीं कर यह बताना चाहिए कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद उठे सवालों का जवाब क्यों नहीं दिया जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों से बार-बार भारत को जब अपमानित कर रहे हैं तो करारा जवाब देने की बजाय राष्ट्रीय सम्मान से समझौता क्यों किया जा रहा है।

कांग्रेस नेता गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए। सिर्फ इतना बताइए: आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी?" इसके आगे प्रधानमंत्री से सवाल पूछते हुए उन्होंने लिखा, “आपका खून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है। आपने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया।”

बीकानेर में PM मोदी के भाषण देने के बाद राहुल का पोस्ट

राहुल गांधी की यह प्रतिक्रिया PM मोदी के बीकानेर में दिए गए उस भाषण के बाद आई है, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा, “पाकिस्तान एक बात भूल गया। मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गरम रहता है। मोदी की नसों में अब लहू नहीं, गरम सिंदूर बह रहा है।”

ये भी पढ़ें:मोदी का दिमाग ठंडा लेकिन खून गरम, अब तो मेरी नसों में सिंदूर बह रहा: पीएम
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान से आतंकवाद का समर्थन बंद करने को कहो, भारत ने तुर्की को भी सुना डाला
ये भी पढ़ें:भारत के खिलाफ OIC में प्रस्ताव ला रहा था पाक, 3 मुसलमान देशों ने ही लगाया अड़ंगा

भारत के सम्मान से समझौता कर लिया: राहुल

ट्वीट के साथ ही राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पिछले दिनों दिए गए राष्ट्र के नाम संबोधन के अंश का एक वीडियो क्लिप भी ‘एक्स’ पर साझा किया है, जिसमें मोदी ने कहा है कि सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) स्तर पर संवाद के दौरान पाकिस्तान ने भरोसा दिलाया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा, जिसके बाद भारत ने भी उसकी बात पर विचार किया। गांधी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोके जाने के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक टिप्पणी का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया है। (एजेंसी इनपुट्स के साथ)