GT Captain Shubman Gill Heaps Praise On Head Coach Ashish Nehra amid IPL 2025 Says he knew how he wanted to build team कोच आशीष नेहरा ने किया ये बड़ा काम, कप्तान शुभमन गिल ने किया कबूल; कहा- वह जानते थे कि..., Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़GT Captain Shubman Gill Heaps Praise On Head Coach Ashish Nehra amid IPL 2025 Says he knew how he wanted to build team

कोच आशीष नेहरा ने किया ये बड़ा काम, कप्तान शुभमन गिल ने किया कबूल; कहा- वह जानते थे कि...

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल आईपीएल 2025 के दौरान हेड कोच आशीष नेहरा की शान में कसीदा पढ़ा है। गिल ने वो बड़ा काम बताया, जो नेहरा ने अंजाम दिया।

Md.Akram भाषाThu, 22 May 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
कोच आशीष नेहरा ने किया ये बड़ा काम, कप्तान शुभमन गिल ने किया कबूल; कहा- वह जानते थे कि...

गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान शुभमन गिल ने मौजूदा आईपीएल में टीम के शानदार प्रदर्शन का श्रेय गुरुवार को हेड कोच आशीष नेहरा के खिलाड़ियों के साथ ‘शानदार संवाद’ को दिया और कहा कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज को पता था कि टीम को कैसे तैयार करना है। आईपीएल 2022 में पदार्पण करते हुए खिताब जीतने वाली गुजरात की टीम मौजूदा सत्र में 12 मैच में नौ जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है।

‘जियो हॉटस्टार’ के साथ बातचीत के दौरान गिल ने टीम की पहचान बनाने और गेंदबाजी इकाई को सशक्त बनाने का श्रेय पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज नेहरा को दिया। गिल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब गुजरात टाइटंस पहले साल में खेल रही थी तब आशीष नेहरा के पास एक स्पष्ट दृष्टिकोण था - वह जानते थे कि वह टीम को कैसे तैयार करना चाहते हैं और खिलाड़ियों की भूमिकाएं कैसे परिभाषित करना चाहते हैं। मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों जगह खिलाड़ियों के साथ उनका संवाद बेहतरीन रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमेशा ऐसे विभाग होते हैं जिनमें सुधार किया जा सकता है। और जिस तरह से वह खिलाड़ियों के साथ व्यक्तिगत रूप से काम करते हैं - विशेषकर गेंदबाजों के साथ - वह सबसे अलग है।’’

ये भी पढ़ें:राहुल या गिल नहीं, ये खिलाड़ी है कोहली का बेस्ट रिप्लेसमेंट; पूर्व कोच का दावा

गिल ने कहा, ‘‘कई लोगों का मानना ​​है कि आईपीएल बल्लेबाजों के दम पर जीता जाता है लेकिन हमारी विचारधारा अलग है। अगर आप स्कोर का बचाव नहीं कर सकते तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने रन बनाते हैं। जिस तरह से वह गेंदबाजी इकाई का मार्गदर्शन करते हैं वह हमारे लिए एक बड़ी ताकत रही है।’’ गिल ने बताया कि साथी सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन के साथ उनकी साझेदारी इतनी प्रभावी क्यों है। इस आईपीएल में सलामी जोड़ी के तौर पर सुदर्शन और गिल ने 76.27 के औसत से 839 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतकीय साझेदारियां और चार 50 रन से अधिक की साझेदारी शामिल हैं। गिल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जिस तरह से हम बल्लेबाजी करते हैं वह बिल्कुल भी समान नहीं है, लेकिन बाएं-दाएं संयोजन से मदद मिलती है। हम दोनों विकेटों के बीच बहुत अच्छी तरह से दौड़ते हैं और हम ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजों सहित प्रतिद्वंद्वी को मात देना पसंद करते हैं।’’

ये भी पढ़ें:एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली 5 जोड़ियां, गिल-सुदर्शन किस नंबर पर?

गिल ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने आईपीएल के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज और अच्छे दोस्त अभिषेक शर्मा के साथ बल्ले को लेकर लड़ाई की थी। उन्होंने कहा, ‘‘असल में यह हमारे अंडर-16 के दिनों में शुरू हुआ था। अभिषेक ने मेरे बल्ले से खेलना शुरू किया - इसके पीछे एक कहानी है। वह मेरे मैच के बल्ले का इस्तेमाल करके 80 या 90 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था और मैं नहीं चाहता था कि वह टूट जाए इसलिए मैंने उससे इसे वापस करने के लिए कहा।’’ गिल ने कहा, ‘‘हमारे बीच इस बात को लेकर थोड़ी लड़ाई हुई। लेकिन जब भी उसने मेरा बल्ला मांगा मैंने हमेशा उसे दे दिया और उसने उससे बहुत सारे रन बनाए।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |