Not KL Rahul or Shubman Gill EX India Coach Sanjay Bangar Tells Who Could Replace Virat Kohli at No 4 in Test राहुल या गिल नहीं, ये 33 वर्षीय खिलाड़ी है कोहली का बेस्ट रिप्लेसमेंट; पूर्व भारतीय कोच का दावा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Not KL Rahul or Shubman Gill EX India Coach Sanjay Bangar Tells Who Could Replace Virat Kohli at No 4 in Test

राहुल या गिल नहीं, ये 33 वर्षीय खिलाड़ी है कोहली का बेस्ट रिप्लेसमेंट; पूर्व भारतीय कोच का दावा

पूर्व भारतीय कोच संजय बांगर ने टेस्ट में विराट कोहली के रिप्लेसमेंट को लेकर बड़ी बात कही है। कोहली सबसे लंबे फॉर्मेट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते थे।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
राहुल या गिल नहीं, ये 33 वर्षीय खिलाड़ी है कोहली का बेस्ट रिप्लेसमेंट; पूर्व भारतीय कोच का दावा

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। कोहली सबसे लंबे फॉर्मेट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते थे। उन्होंने 2013 में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट के बाद चौथे स्थान पर बखूबी जिम्मेदारी निभाई। कोहली का चार नंबर पर बेस्ट रिप्लेसमेंट कौन होगा? यह सवाल लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। केएल राहुल से लेकर शुभमन गिल तक के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने चौंकाने वाला दावा किया है।

बांगर राहुल या गिल को नहीं बल्कि 33 वर्षीय करुण नायर को बेस्ट रिप्लेसमेंट मानते हैं। बता दें कि भारत को जून में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है। नायर लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 2017 में खेला था। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले नायर को इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम शामिल किया गया है। इंडिया ए को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच और भारतीय सीनियर टीम के साथ एक इंट्रा स्क्वाड मैच खेलना है।

ये भी पढ़ें:करुण नायर का IPL में धमाकेदार कमबैक, शतक से चूकने के बावजूद जीता दिल

बांगर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कहा, "मैं नंबर-4 पर करुण नायर के बारे में सोच रहा हूं। अगर घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देने और इसे बेंचमार्क के रूप में इस्तेमाल करने की बात की जाए तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह वापस पाने के लिए हर संभव प्रयास किया है।" नायर टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग के मात्र दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट और दो वनडे मैच खेले हैं।

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का हुआ ऐलान, ईशान- नायर की हुई एंट्री

बांगर ने नायर के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन को भी भारतीय टीम में शामिल करने की वकालत की। नायर की तरह ईश्वरन ने भी घरेलू क्रिकेट में जबर्दस्त छोड़ी है। पूर्व कोच ने कहा, ''अभिमन्यु ईश्वरन का क्या होगा? उन्होंने बहुत रन बनाए हैं। मुझे विश्वास है कि वह टेस्ट टीम में जगह बनाएंगे।" 29 वर्षीय ईश्वरन ने अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है। वह इंग्लैंड में इंडिया ए टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।