IPL 2025 GT vs LSG Gujarat Titans pacer Arshad Khan slips on his bowling mark twice during an over अंपायर के पास धड़ाम से गिरे अरशद खान, दो बार पूरे स्टेडियम में पसरा सन्नाटा; जानिए पूरा मामला, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 GT vs LSG Gujarat Titans pacer Arshad Khan slips on his bowling mark twice during an over

अंपायर के पास धड़ाम से गिरे अरशद खान, दो बार पूरे स्टेडियम में पसरा सन्नाटा; जानिए पूरा मामला

तेज गेंदबाज अरशद खान लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने पहले ओवर में दो बार बॉलिंग मार्क पर फिसले। अरशद दोनों बार काफी तेज रफ्तार से गिरे, जिससे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on
अंपायर के पास धड़ाम से गिरे अरशद खान, दो बार पूरे स्टेडियम में पसरा सन्नाटा; जानिए पूरा मामला

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज अरशद खान गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान दो बार गेंदबाजी के दौरान फिसल कर गिर पड़े। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अरशद अपने पहले ओवर में दो बार जमीन पर गिरे। बॉलिंग करने के दौरान वह अंपायर के पास पहुंचने पर खुद को संभाल नहीं सके और उनका पैर फिसला जिसके कारण वह अटपटे ढंग से जमीन पर गिरे। हालांकि दोनों बार वह बाल-बाल बचे और फिर ओवर पूरा किया।

लखनऊ की पारी के दूसरे ओवर के दौरान ये घटना हुई। शुभमन गिल ने अरशद को गेंद थमाई। ओवर की पहली ही गेंद पर अरशद अपने बैक फुट को सही जगह लैंड नहीं कर सके और पैर फिसलने के कारण वह काफी तेजी से जमीन पर गिरे। वह कंधे और घुटने के बल जमीन पर धड़ाम से गिरे। हालांकि दोनों बार अरशद ने उठकर अपना ओवर पूरा किया। अरशद ने अपने पहले ओवर में 13 रन दिए।

ये भी पढ़ें:27 करोड़ फीस काफी है...LSG से निकाले जाने की रिपोर्ट पर भड़के ऋषभ पंत

इसके बाद अरशद 17वें ओवर में गेंदबाजी के लिए उतरे, जहां उन्होंने 14 रन दिए। हालांकि इस ओवर में वह पूरी तरफ से फिट दिखे। अरशद ने अपने तीसरे ओवर में मिचेल मार्श को आउट किया, जिन्होंने शतकीय पारी खेली। मार्श ने 64 गेंद में 177 रन बनाए। अपनी पारी में मार्श ने 10 चौके और आठ छक्के लगाए।

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ दो विकेट पर 235 रन बनाए। सुपर जाइंट्स की ओर से मिचेल मार्श ने 117 रन की पारी खेली। निकोलस पूरन ने नाबाद 56 जबकि ऐडन मार्करम ने 36 रन बनाए। मार्श ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 64 गेंद में आठ छक्कों और 10 चौकों से 117 रन बनाए और पूरन (नाबाद 56 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी करके टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

मिचेल मार्श ने इससे पहले एडेन मार्करम (36) के साथ पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। सुपर जाइंट्स की टीम पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है जबकि टाइटंस की टीम प्ले ऑफ में जगह सुनिश्चित कर चुकी है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |