आइसक्रीम, काजू कुल्फी व पानी के भरे नौ नमूने
Barabanki News - बाराबंकी में, डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने खराब और दूषित खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर छापेमारी की। टीम ने आइसक्रीम, कुल्फी और पानी के नमूने भरे, और 20 पेटी में 240 बोतल पानी सीज...

बाराबंकी। डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने गर्मी व बरसात में खुल,े कटे-फटे, सडे-गले व कृतिम रूप से पकाये गये फलों तथा दूषित खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता को लेकर छापेमारी की। आइसक्रीम, कुल्फी व पानी के नौ नमूने भरे। सहायक आयुक्त खाद्य- द्वितीय डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पाण्डेय तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूण कुमार, भगौती प्रसाद, पल्लवी तिवारी, अंकिता यादव, अन्जू यादव, प्रिया त्रिपाठी, शिवा श्रीवास्तव व अनुराधा मिश्रा द्वारा छापेमारी की गई। टीम ने डीएफ फुड्स इण्डस्ट्रीज कुर्सी रोड फतेहपुर से आइसक्रीम, अमेरिकन नट्स व आइक्रीम, मूका ब्राउनी का सैंपल लिया।
टीआईआर फुड्स अगासन्द कुर्सी रोड फतेहपुर से कुल्फी, काजू टुकड़ा, वान्या एक्वा प्रोड्क्टस फतेहपुर के यहां से पैकेज्ड ड्रिंकिग वाटर प्योर एसआईपी ब्राण्ड, ब्लू बेरी ब्राण्ड, जस्ट चिल ब्राण्ड, श्याम जलपान गृह अहमदपुर टोल प्लाजा से कोल्डडिंक कैम्पा ब्राण्ड व मोहम्मद कैफ बडेला ठकुरान भिटारिया के यहां से ब्रिष्टी ब्राण्ड पानी का नमूना भरा। टीम ने मिथ्याछाप प्रतीत होने पर 20 पेटी में 240 बोतल पानी सीज किया। जिसकी अनुमानित कीमत छह हजार रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।