बूथ स्तर तक पहुंचेगा कांग्रेस का संगठन
Meerut News - मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत गुरुवार को कांग्रेस की समीक्षा बैठक

संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत गुरुवार को कांग्रेस की समीक्षा बैठक मेरठ कैंट स्थित 22 बी रिसॉर्ट में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रंजन शर्मा ने की और संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समन्वयक विशाल वशिष्ठ विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में तीन महीने के अंदर संगठन को बूथ स्तर तक ले जाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए वरिष्ठ नेताओं को मंडलवार जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, यूसुफ कुरैशी, कृष्ण कुमार किशनी, सतीश शर्मा, धूम सिंह गुर्जर, सलीम खान, आदित्य शर्मा, माया प्रकाश शर्मा, जगदीश शर्मा, हरिकिशन वर्मा, देशपाल गुर्जर, मतन सिंह डेडा, आईडी गौतम, रागीब नाजिर, विनोद मोगा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।