राजकीय आप्टोमेटिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने नियाजउद्दीन
Kausambi News - राजकीय आप्टोमेटिस्ट एसोसिएशन का चुनाव डॉ. राहुल सिंह की अध्यक्षता में हुआ। नियाजउद्दीन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया, जबकि विवेक कुमार सचिव और अनिल कुमार तिवारी कोषाध्यक्ष बने। चुनाव के बाद नए...

राजकीय आप्टोमेटिस्ट एसोसिएशन का चुनाव डॉ. राहुल सिंह की अध्यक्षता एवं चुनाव अधिकारी जफर खान की निगरानी में कराया गया। नियाजउद्दीन को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष चुना गया। राजकीय आप्टोमेटिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख पदों के लिए निर्विरोध चुनाव हुए। इसमें नियाजउद्दीन खान को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। जबकि विवेक कुमार को सचिव और अनिल कुमार तिवारी को कोषाध्यक्ष चुना गया। निर्विरोध चुनाव के बाद पदाधिकारियों का फूल-माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नियाजउद्दीन ने संगठन की मजबूती के लिए एकजुटता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी को अपना भाई समझकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।
अगर संगठन मजबूत होगा तो हम सभी मजबूत होंगे। इस मौके पर अखिलेश कुमार, सुभाष चंद्र पांडेय और सईद अहमद खान समेत जिले के सभी नेत्र परीक्षण अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।