District Legal Services Authority Conducts Street Plays and Seminars on Women s Rights and Freedom from Exploitation नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कानून की जानकारी दी , Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsDistrict Legal Services Authority Conducts Street Plays and Seminars on Women s Rights and Freedom from Exploitation

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कानून की जानकारी दी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने महिलाओं के शोषण और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक और सेमिनार आयोजित किए। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को शोषण से मुक्ति दिलाना और उनके सम्मान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 23 May 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कानून की जानकारी दी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उड़ान शोषण से स्वतंत्रता को लेकर नगर में नुक्कड़ नाटक तथा सेमिनार आयोजित किए। यह अभियान महिलाओं को लाभाविंत करने के लिए चलाया गया। महिलाओं के शोषण, अत्याचार आदि पर नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों के सामने रखा। उन्हें महिला का सम्मान कराना सिखाया। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। कहा कि उड़ान शोषण से स्वतंत्रता कार्यक्रम महिलाओं के लिए आयोजित किया गया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अभियान के तहत समाज के कमजोर वर्ग में मानव तस्करी, बाल अनैतिक देह व्यापार, नालसा, तस्करी तथा वाणिज्यिक यौन शोषण के शिकार योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

नगर पलिका के सिनौला, विवेकानन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा आदि स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। महिलाओं के अधिकार वहां पंपलेट आदि भी वितरित किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।