Disaster Management Training Camp Organized in Deoghar for Effective Disaster Response आपदा से निपटने व बचाव को दिया जा रहा है प्रशिक्षण, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDisaster Management Training Camp Organized in Deoghar for Effective Disaster Response

आपदा से निपटने व बचाव को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

देवघर,प्रतिनिधि।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार जिले में आपदा से बचाव को लेकर आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन लगातार क

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 23 May 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
आपदा से निपटने व बचाव को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार जिले में आपदा से बचाव को लेकर आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इस कड़ी में शक्रवार को देवघर प्रखंड कार्यालय के सभागार में एनडीआरएफ की टीम द्वारा प्रखंड कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर एनडीआरएफ की टीम ने विभिन्न प्रकार के आपदा से निपटने के लिए प्रखंड कर्मियों समेत अन्य लोगों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर ने प्रखंड कर्मियों को विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक आपदा से राहत एवं बचाव कार्य की जानकारी से अवगत कराया। इसके साथ ही रक्तस्राव को नियंत्रित करने, सीपीआर, सर्पदंश, हृदय रोग, सड़क सुरक्षा के दौरान शारीरिक क्षति से संबंधित बचाव की भी जानकारी दी गयी।

इसके अलावा आगजनी से बचाव, घायलों का प्राथमिक उपचार करना, घायल व्यक्ति के ब्लडिंग को रोकना, चोटों को स्टेबलाइज करने के अलावा हृदय घात, बाढ़ और गहरे पानी में डूबने जैसी आपदाओं से बचने के कई तरीके बताए गए। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को आपदाओं से निपटने के लिए तैयार करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।