नहीं सुधर रहा चीन, भारत से तनाव के बाद PAK संग की बैठक, सैटेलाइट कवरेज पर चर्चा
पिछले दिनों 16 मई को चीन और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच अहम बैठक हुई, जिसमें चीन के मिलिट्री सैटेलाइट सिस्टम बेइदो को पाकिस्तानी सेना तक विस्तार देने पर चर्चा की गई।

India Pakistan Tension: भारत से तनाव के दौरान पाकिस्तान को करारा नुकसान झेलना पड़ा है। भारतीय सेना ने उसके एयरबेस तो बर्बाद किए ही, साथ-साथ उसके एयर डिफेंस सिस्टम तक को तबाह कर दिया। अब उसे मदद पहुंचाने के लिए चीन एक बार फिर से सामने आया गया है। 16 मई को चीन और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच अहम बैठक हुई, जिसमें चीन के मिलिट्री सैटेलाइट सिस्टम बेइदो को पाकिस्तानी सेना तक विस्तार देने पर चर्चा की गई। पिछले दिनों ऑपरेशन सिंदूर के समय भी चीन ने पाकिस्तान की मदद की थी और उसे अपनी सैटेलाइट कवरेज दे रहा था। हालांकि, चीन का यह कदम भी पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और एयरबेस व रडार सिस्टम को तबाह करने से नहीं रोक सका। हालांकि, इसके बाद भी चीन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है और सैटेलाइट कवरेज बढ़ाने पर चर्चा कर रहा।
इंडिया टुडे के अनुसार, चीन और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच बैठक का उद्देश्य सैटेलाइट कवरेज के मामले में पाकिस्तानी सेना के लिए समर्थन बढ़ाना और उन्हें भारतीय गतिविधियों के बारे में सूचित करना था। बैठक में वास्तविक समय समन्वय और निगरानी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 5G कम्युनिकेशन सिस्टम पर भी चर्चा हुई। पाकिस्तान ने भारत के साथ तकरार के दौरान चीनी फाइटर जेट से लेकर उसके एयर डिफेंस सिस्टम तक का इस्तेमाल किया था।
भारतीय सेना ने लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम एक्यू 9 को पूरी तरह से तबाह कर दिया था। यह सिस्टम भी मेड इन चाइना था। ऐसे में सिर्फ पाकिस्तान के लिए यह झटका नहीं था, बल्कि चीन को भी नुकसान पहुंचा। वहीं, भारत ने बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 10 सैटेलाइट्स को तैनात किया था, जिससे पूरे जंग जैसे माहौल के दौरान भारतीय सेना को बढ़त मिली।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। जैश ए मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के परिवार को भयंकर नुकसान हुआ था। 10 से ज्यादा परिवार के सदस्य और चार अन्य करीबी लोग मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन के जरिए भारत में हमले की नाकाम कोशिशें की थीं, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी को हवा में ही मार गिराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।