एसडीओ ने मैट्रिक परिणाम पर जताई नाराजगी
कर्रा में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एसडीओ अमित कुमार ने सीबीएसई इंटर परीक्षा में 92% और मैट्रिक परीक्षा में 49% सफलता की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षकों की प्रशंसा की, लेकिन मैट्रिक...

कर्रा, प्रतिनिधि। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, कर्रा में शुक्रवार को अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी (एसडीओ) अमित कुमार ने सीबीएसई इंटर और मैट्रिक परीक्षा परिणामों की समीक्षा की। इंटर परीक्षा में विद्यालय की 92 प्रतिशत सफलता पर उन्होंने शिक्षकों और छात्राओं की जमकर सराहना की और आगे भी इसी प्रदर्शन को बरकरार रखने की अपील की। हालांकि, सीबीएसई मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय की 49 प्रतिशत सफलता पर एसडीओ ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने शिक्षकों को फटकार लगाते हुए कहा कि यह परिणाम असंतोषजनक है और इसे सुधारने के लिए ठोस रणनीति की जरूरत है। एसडीओ ने निर्देश दिया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में शत-प्रतिशत परिणाम के लिए लक्ष्य तय करें और उसी अनुरूप पढ़ाई कराएं।
बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन साहु ने भी शिक्षकों को सुझाव दिए और नए सत्र में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए सहयोग की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।