विदेशी महिला का शव मर्चरी हाउस से ले गए परिजन
मृतका के भाई ने की शिनाख्त, शव को लेकर पश्चिम बंगाल गया मृतका के भाई ने की शिनाख्त, शव को लेकर पश्चिम बंगाल गया

मृतका के भाई ने की शिनाख्त, शव को लेकर पश्चिम बंगाल गया (पेज तीन) भभुआ, एक प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस स्थित मर्चरी हाउस में रखे बांग्लादेशी महिला के शव को पुलिस ने विधिवत कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गुरुवार की रात परिजनों को सौंप दिया। महिला की पहचान बांग्लादेश के फिरोजपुर कालीबरी हाट, इंदुरकानी, लाहुरी स्थित वार्ड आठ निवासी संजीत राय की 30 वर्षीया पत्नी सुजोता विश्वास के रूप में की गई है। महिला के शव को पश्चिम बंगाल के नदिया जिला से कैमूर पहुंचे मृतका के भाई संजय कुमार विश्वास ने शिनाख्त की। दुर्गावती थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शांतनु कुमार को सभी दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि सुजोता भारत में धार्मिक स्थलों के भ्रमण पर थी।
उसकी शादी बगंलादेश में हुई थी। वह गया से वाराणसी जाने के दौरान धनेछा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने पासपोर्ट के आधार पर महिला की पहचान बांग्लादेश स्थित परिजनों को सूचित किया। गुरुवार की रात भाई सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद शव को रिसीव किया। दुर्गावती पुलिस ने सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर पश्चिम बंगाल रवाना हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर जांच की गई थी। किसी प्रकार की आपराधिक आशंका नहीं पाई गई। परिजनों ने भी महिला की ट्रेन दुर्घटना में मौत मानते हुए कोई आपत्ति नहीं जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।