सीसीएल ने पांच जिलों में नन्हा-सा दिल परियोजना शुरू की
लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह और पलामू जिले में शुरू की गई योजना, जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की मुफ्त जांच और उपचार किए जाएंगे

रांची, संवाददाता। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने झारखंड के पांच जिलों में जन्मजात हृदय रोग (सीएचडी) से पीड़ित बच्चों की जांच, निदान और उपचार के लिए सीएसआर परियोजना नन्हा सा दिल की शुरुआत की। योजना की शुरुआत सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने रामगढ़ जिले के बच्चों की स्क्रीनिंग से की। सीसीएल ने बताया कि परियोजना का उदेश्य लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह और पलामू जिले में जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की मुफ्त जांच, निदान और उपचार प्रदान करना है। इसके तहत इन जिलों में मोबाइल वैन के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में नि:शुल्क स्क्रीनिंग की जाएगी और सीएचडी की पुष्टि होने वाले बच्चों का उपचार मुफ्त किया जाएगा।
इसके अलावा, इलाज के बाद तीन बार तक चेकअप के लिए आने-जाने का खर्च भी सीसीएल वहन करेगा। सीसीएल ने बताया कि इस दो वर्षीय योजना की लागत 9.54 करोड़ रुपये है, जिसमें 45,000 बच्चों की जांच, 1,500 का एडवांस टेस्ट और 500 बच्चों की मुफ्त सर्जरी का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले सीसीएल ने वर्ष 2024 में यह परियोजना तीन जिलों में शुरू की थी। जहां अब तक 65,000 बच्चों की जांच और 300 सफल सर्जरी हो चुकी हैं। सीएमडी निलेंदु सिंह ने कहा कि हर बच्चे को स्वस्थ दिल के साथ जीवन का अधिकार है और यह परियोजना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वहीं, सीसीएल सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह और निदेशक मानव संसाधन हर्ष नाथ मिश्र ने नन्हा सा दिल परियोजना के तहत गांव-गांव तक चलने वाले जांच वैन की विधिवत पूजा-अर्चना कर और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीसीएल ने बताया कि 45 हजार बच्चों की जांच सरकारी स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों और सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में की जाएगी। मामूली मामलों का इलाज दवाओं द्वारा किया जाएगा। डेढ़ हजार बच्चों को इको और एडवांस टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। पांच सौ बच्चों को श्री सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के रायपुर या अन्य तीन ट्रस्ट अस्पतालों में सीएचडी सर्जरी के लिए भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।