Land Dispute Resolution and Criminal Case Registrations at Public Darbar in Bhabua सदर थाने में आए छह आवेदन, दो में केस व व चार का सनहा दर्ज, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsLand Dispute Resolution and Criminal Case Registrations at Public Darbar in Bhabua

सदर थाने में आए छह आवेदन, दो में केस व व चार का सनहा दर्ज

भभुआ में शनिवार को जनता दरबार में भूमि विवाद के मामलों की सुनवाई की गई। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने विभिन्न आपराधिक मामलों, जैसे शादी की नीयत से अपहरण और दुष्कर्म की कोशिश, पर त्वरित कार्रवाई की। कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 23 May 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
सदर थाने में आए छह आवेदन, दो में केस व व चार का सनहा दर्ज

भूमि विवाद के मामलों के लिए शनिवार को जनता दरबार लगाकर सीओ व थानाध्यक्ष दोनों पक्षों की सुन निपटाते हैं विवाद आपराधिक मामलों के आवेदन पर तत्काल केस दर्ज कर करते हैं कार्रवाई शादी की नीयत से अपहरण, दुष्कर्म की कोशिश व अन्य मामले आए थे (लाइव/पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना में शुक्रवार की दोपहर 2:00 बजे तक छह लोग आवेदन लेकर पहुंचे और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार से न्याय की गुहार लगाई। सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ओडी पदाधिकारी सब इंस्पेक्टर रौशन कुमार की ड्यूटी थाने में लगी थी। उन्होंने छह लोगों से शिकायती आवेदन प्राप्त किया।

थानाध्यक्ष से मश्विरा कर दो आपराधिक मामलो में तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया। दर्ज कराए गए मामलों के अनुसार, एक मामला शादी की नीयत से अपहरण का और दूसरा दुष्कर्म की कोशिश में असफल रहने पर मारपीट करने से संबंधित है। नगर थाना क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीण ने अपनी 18 वर्षीया पुत्री का 22 मई की दोपहर शादी की नीयत से अपहरण कर लिए जाने का आवेदन दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की। थाना क्षेत्र के एक गांव में 22 मई की देर शाम घर से पश्चिम तरफ सास अपनी बहू के साथ शौच करने गयी थी, जहां पहले से गांव के दो लोग लाठी-डंडा लिए खड़े थे। आवेदन में लिखा गया है कि बदमाश उसकी बहू को दुष्कर्म करने की नीयत से पकड़कर दूसरी ओर ले जाने लगे। शोर मचाने पर उसके ससुर पहुंचे। सास-ससुर ने बदमाशों का विरोध किया तो उनकी पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया गया। घायल महिला ने दोनों आरोपितो के खिलाफ नगर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। नगर थाने की पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके गांव के लिए रवाना हो गई। तीसरा आवेदन वार्ड 22 की जहां आरा ने दिया। उसका पासबुक गुम होने, मोबाइल गुम होने का वार्ड 13 के भोला साह, वार्ड 15 के वकील कुमार व पलका के अब्दुल मियां ने आवेदन दिया। पुलिस ने तत्काल ऑनलाइन सनहा दर्ज किया। शुक्रवार की दोपहर दो बजे के बाद ओडी ड्यूटी में एसआई खुशबू कुमारी तैनात दिखी। नगर थाना के अपने चेम्बर में बैठे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि प्रतिदिन थाने में 10 से 15 आवेदन प्राप्त होते हैं, जिसमें भूमि विवाद के मामले में जांच कराते हुए शनिवार को आयोजित जनता दरबार में दोनों पक्षों को बुलाकर मामले का निष्पादन किया जाता है। उन्होंने बताया कि मोबाइल गुम होने पर सनहा दर्ज कर डीआईयू टीम के पास भेज कर उसकी बरामदगी कर वापस किया जाता है। आपराधिक मामले में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाती है। महिला थाना में आए तीन में दो मामले निष्पादित भभुआ। जिला मुख्यालय के महिला थाना में शुक्रवार की शाम 4:00 बजे तक तीन आवेदन आए, जिसमें दो आवेदनों का तत्काल निष्पादन कराया गया। तीसरे आवेदन में शनिवार को महिला के पति को समझौता के लिए बुलाया गया। थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष साक्षिता कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को पति-पत्नी के आपसी विवाद के तीन आवेदन आए। दोनों पक्षों की आपसी सहमति से दो मामले निपटाए गए। तीसरे मामले में दंपती को कल बुलाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रतिदिन 8 से 10 आवेदन आते हैं। घरेलू विवाद में समझौता कराने की कोशिश की जाती है। दुष्कर्म, यौन शोषण, शादी की नीयत से अपहरण मामले में मुकदमा दर्ज किया जाता है। हि.प्र. एसीएसटी थाना में मई माह में अब तक दो मामले दर्ज भभुआ। जिला मुख्यालय के एसीएसटी थाना में शुक्रवार को एक भी शिकायती आवेदन नहीं आया। कभी-कभार ही आवेदन प्राप्त होते हैं। साधारण मामले में जांच कर कार्रवाई की जाती है। जबकि घटनात्मक मामले में केस दर्ज कर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाती है। एसी-एसटी थानाध्यक्ष रितु कुमारी ने बताया कि एक से 23 मई तक दो केस दर्ज किए गए हैं। इस वर्ष अब तक 21 केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हि.प्र. कोट सभी थानाध्यक्षों को थाना में आनेवाले आवेदकों की बातें सुन उनके साथ सदव्यवहार कर मामला दर्ज करने, शिकायत दूर करने, आपराधिक मामलों में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। हरिमोहन शुक्ला, एसपी, कैमूर फोटो- 23 मई भभुआ- 5 कैप्शन- नगर थाना परिसर में शुक्रवार को ग्रामीण के आवेदन पर सुनवायी करते नगर थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस अफसर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।