दाल मंडी एसोसिएशन कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण की
Meerut News - दाल मंडी एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने रामलीला भवन में शपथ ग्रहण की। अध्यक्ष नीरज गुप्ता, महामंत्री सचिन जैन और कोषाध्यक्ष सुधीर रस्तोगी ने शपथ ली। अनिल बंसल और संदीप मित्तल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया...

दाल मंडी एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने गुरुवार को सदर स्थित रामलीला भवन ट्रस्ट में शपथ ग्रहण की। अध्यक्ष नीरज गुप्ता, महामंत्री सचिन जैन और कोषाध्यक्ष सुधीर रस्तोगी को चुनाव अधिकारी आनंद प्रकाश बंसल ने शपथ ग्रहण कराई। अनिल बंसल व संदीप मित्तल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया और साथ ही पांच उपाध्यक्ष, पांच मंत्री, दो संगठन मंत्री, दो सह कोषाध्यक्ष एवं 11 कार्यकारिणी सदस्य भी मनोनीत किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल और पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल रहे। इस दौरान सभासद अनिल जैन, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, पवन मित्तल, अंकित गुप्ता, मनु, सुधीर रस्तोगी, नवीन गुप्ता, तरुण गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।