तूफान ने बरपाया कहर, कंटेनर तक पलटे
Meerut News - गंगानगर। बीते बुधवार को आए भयंकर तूफान और बारिश में सैनी गांव में दो कंटनेर

बीते बुधवार को आए भयंकर तूफान और बारिश में सैनी गांव में दो कंटनेर सड़क से पलटकर खाई में गिर गए। इसके अलावा मवाना रोड पर वर्षों पुराना बरगद का पेड़ उखड़कर सड़क पर गिर पड़ा। तूफान ने इस कदर कहर बरपाया कि गंगानगर क्षेत्र के कई इलाकों में 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। सैनी गांव स्थित सीएनजी पंप के पास बुधवार शाम दो कंटेनर खड़े थे। तूफान और बारिश आई तो कंटनेर खिसककर गहरी खाई में जाकर पलट गए। दोनों वाहनों के चालकों ने किसी तरह जान बचाई। वहीं, मवाना रोड पर सिंचाई विभाग की कार्यशाला में खड़ा वर्षों पुराना बरगद का पेड़ 33 केवीए की लाइन पर जा गिरा।
पेड़ से बिजली के दो पोल भी टूट गए। गुरुवार शाम तक भी पेड़ को नहीं हटाया गया। वहीं, कसेरू बक्सर में प्राइमरी स्कूल में खड़ा शीशम का पेड़ उखड़ने की वजह से दीवार नीचे गिर पड़ी। पेड़ यासीन के घर के ऊपर भी जा गिरा। इसके अलावा क्षेत्र में कई जगहों पर पेड़ टूटने की वजह से बिजली के खंभे टूट गए। मीनाक्षीपुरम, ईशापुरम, राजेन्द्रपुरम, कॉजी कॉलोनी समेत कई जगहों पर बिजली आपूर्ति 24 घंटे तक बाधित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।