मांडा खास बाजार में लगा लंबा जाम, परेशान रहे छात्र
Gangapar News - मांडा। मांडा खास बाजार में बेतरतीब खड़े टैंपो, ठेले और खोमचों और सड़क पर अवैध
मांडा खास बाजार में बेतरतीब खड़े टैंपो, ठेले और खोमचों और सड़क पर अवैध कब्जों के चलते मांगलिक कार्यक्रम शुरू होते ही लंबा जाम लगने लगा। राज्य विश्वविद्यालय के तमाम परीक्षार्थी जाम में घंटों परेशान रहे। पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद जाम समाप्त कराया। जनपद के सबसे लंबे बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर स्थित मांडा खास बाजार में मांगलिक कार्यक्रम शुरू होते ही लंबा जाम लगना शुरू हो गया। शुक्रवार सुबह दस बजे राज्य विश्वविद्यालय की दो महाविद्यालयों में परीक्षा समाप्त होने के बाद लौटे सैकड़ों छात्र, छात्राओं के अलावा मांगलिक कार्यक्रमों के चलते मांडा खास बाजार में लंबा जाम लग गया।
सूचना पर इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह और दरोगा चंद्रपाल सिंह की टीम ने घंटों मेहनत के बाद जाम खत्म कराया। मांडा खास बाजार के सड़कों को राजमार्ग के अनुरूप चौड़ा न किये जाने तथा बाजारों में बेतरतीब खड़े ठेले, खोमचे, अन्य वाहनों व सड़क पर अवैध कब्जों के कारण घंटों लंबा जाम लगा रहा। जाम के चलते हर वर्ग प्रभावित और परेशान रहा। मांडा खास बाजार में दुकानों के सामने दुकानदारों व ग्राहकों के खड़े वाहनों के चलते आधी से अधिक सड़क तो हमेशा जाम रहती है। तमाम ऐसे दुकानदार हैं, जो कई बड़े वाहनों के मालिक हैं, लेकिन वाहन रखने का स्थान न होने के कारण इनके सभी वाहन स्थायी रूप से सड़क पर ही खड़े रहते हैं। दिन में ही नियम विरुद्ध लोडिंग, अपलोडिंग के चलते भी लंबा जाम लगा रहता है। स्थानीय पुलिस व प्रशासन के लोगों के वाहन भी जाम में फंसे रहते हैं, लेकिन कभी अतिचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।