Legal Workshop Held in Meerut Bar Association Insights on Indian Justice Code कचहरी में हुआ विधिक कार्यशाला का आयोजन, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsLegal Workshop Held in Meerut Bar Association Insights on Indian Justice Code

कचहरी में हुआ विधिक कार्यशाला का आयोजन

Meerut News - मेरठ बार एसोसिएशन के पंडित नानकचंद सभागार में विधिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें अपर जिला जज चंद्रशेखर मिश्रा और अन्य वक्ताओं ने भारतीय न्याय संहिता पर जानकारी साझा की। अधिवक्ताओं को न्यायालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 23 May 2025 06:47 AM
share Share
Follow Us on
कचहरी में हुआ विधिक कार्यशाला का आयोजन

मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री राजेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि गुरुवार को मेरठ बार एसोसिएशन के पंडित नानकचंद सभागार में दोपहर 3:30 बजे से विधिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अध्यक्ष संजय शर्मा द्वारा की गई और संचालन महामंत्री राजेन्द्र सिंह राणा द्वारा किया गया। सेमिनार में अपर जिला जज चंद्रशेखर मिश्रा एवं अधिवक्ता डॉ सरफराज राणा एव प्रो.अपेक्षा चौधरी द्वारा भारतीय न्याय संहिता के विषय पर ज्ञानवर्धन किया गया। अधिवक्ताओं को विधि न्यायालय प्रक्रियाओं तथा न्यायालय में वादों के प्रस्तुतीकरण से संबंधित विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई । सभागार में सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे जिन्होंने सभी वक्ताओं को धैर्य पूर्वक सुना कार्यक्रम के पश्चात मुख्य वक्ताओं का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।