अमन विहार बिजलीघर पर सलारपुर के किसानों का हंगामा
Meerut News - सलारपुर गांव के ग्रामीणों ने अमन विहार बिजली घर पर हंगामा किया। पिछले चौबीस घंटे से बिजली नहीं आने से पानी की किल्लत हो गई है। तूफान के बाद बिजली आपूर्ति बाधित हुई। किसानों ने धरना दिया और कहा कि जब...

सलारपुर गांव में बिजली नहीं आने की वजह से परेशान ग्रामीणों ने अमन विहार बिजली घर पर जमकर हंगामा किया। किसानों ने बताया कि चौबीस घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से पानी की किल्लत हो गई है। बीते बुधवार की देर शाम आए भंयकर तूफान व बारिश के बाद सलारपुर गांव बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। गुरुवार दोपहर तक बिजली आपूर्ति चालू नहीं होने पर किसानों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इस बात से गुस्साए किसान अमन विहार कॉलोनी में बिजलीघर पर पहुंच गए। यहां उन्होंने धरना प्रदर्शन करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। किसानों ने बताया कि बिजली नहीं आने की वजह से लोगों को और पशुओं को पानी तक पीने को नहीं मिल रहा है।
बिजली कर्मचारी ने बताया कि सलारपुर गांव के ट्रांसफार्मर की खूंटी में फाल्ट होने की वजह से बिजली आपूर्ति बंद हो गई। कर्मचारियों ने फाल्ट को ठीक किया तो एक बिजली के खंभे में आग लग गई। देर शाम तक कर्मचारी पेट्रोलिंग करते हुए फाल्ट को ठीक करने का प्रयास करते रहे। वहीं किसानों ने कहा कि जब तक बिजली आपूर्ति चालू नहीं होगी वह धरना खत्म नहीं करेंगे। अनिरूद्ध, सोहनपाल, कशिश, अंकित, मनोज, धर्मपाल, जितेन्द्र, बबलू, किशनपाल, छोटू, कपिल, आयुष, प्रिय, तरूण आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।