Blood Donation Camp at Swami Vivekananda College Honors Brave Soldiers स्वामी विवेकानंद कालेज में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsBlood Donation Camp at Swami Vivekananda College Honors Brave Soldiers

स्वामी विवेकानंद कालेज में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन सालबनी में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जो देश के वीर जवानों को समर्पित था। इस शिविर में कुल 27 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। प्राचार्य और अन्य शिक्षकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 23 May 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
स्वामी विवेकानंद कालेज में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

गालूडीह। स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन सालबनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आज के रक्त दान शिविर देश के वीर जवानों को समर्पित था। जिन्होंने पहलगाम हमला में देश के लिए अपने बहादुरी का परिचय दिया था जिसका थीम था " रक्त का हर एक कण कण, वीर जवानों को है समर्पण।यह शिविर वीबीडीए और लिली फाउंडेशन के सहयोगि से आयोजित की गई। इस शिविर में कुल 27 यूनिट रक्त दिया गया। प्राध्यापक अनूप कुमार ठाकुर और विद्यार्थी संजय हालदार रक्त दान करने वाले में से पहले थे। लिली फाउंडेशन से अरूप चौधरी सभी रक्त दान करने वालों को बैग द्वारा सम्मानित किया गया।

डीबीडीए जमशेदपुर से जूट बैग तथा केक फल का जूस दिया गया। वि बी डी ए से कुल 11 सदस्य आए हुए थे जिन्होंने इस शिविर को संपन्न करवाने में अहम भूमिका अदा की।इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक डॉ सुब्रत कुमार बिस्वास ने सभी को रक्त दान करने के लिए प्रेरित किए और कहा कि यही एक मौका होता है जिसमें हम एक दूसरे के रगो में रक्त प्रवाह करवाते हुए आपसी भाईचारा को बढ़ाते है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शुभ्रा पालित ने कहा कि रक्त दान एक ऐसा प्रक्रिया है जिसमे व्यक्ति अपने शारीर को संतुलित और अपने आप को देश हित तथा समाज हित में अपनी हिस्से दारी को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते है । रक्त देने वाले में प्रमुख रूप से निदेशक तन्मय सिंह सोलंकी, प्राध्यापक राजेश्वर वर्मा , कोषाध्यक्ष कमलेंदु कुमार रॉय, प्राध्यापक संजीव कुमार तिवारी की धर्म पत्नी और बी एड के विद्यार्थी, एवं घाटशिला के कुछ लोगों ने अपनी भूमिका निभाई। अतिथि के रूप में जे के एम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड कॉमर्स के प्राचार्य एवं जे के बी एड कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित थे।आखरी में रक्त दान के लिए अध्यापक अनुप कुमार ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि -- "मौका दीजिए अपने रक्त को किसी की रगो में बहने का ये लाजबाव तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।