वज्रपात से मृत के परिजनों को मिला 24 लाख रुपए मुआवजा
राज्य सरकार आपदा से प्रभावित परिवारों को मुआवजा दे रही है। पिछले वित्तीय वर्ष में मृतकों के आश्रितों को 24 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। वज्रपात और सड़क दुर्घटनाओं में मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया...

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आपदा से प्रभावित परिवारों को राज्य सरकार की ओर से निर्धारित मुआवजा का भुगतान किया जा रहा है। जिले में पिछले वित्तीय वर्ष में आपदा से पीड़ित परिवारों को राशि भेजी गई है। वज्रपात से हुए मृतकों के आश्रितों को 24 लख रुपए का भुगतान किया गया है। बजरंग पार्क से होने वाले मौत पर सरकार उनके परिजनों को चार लाख रुपए मुआवजे के रूप में भुगतान करती है। वहीं आवंटन के कमी के कारण वज्रपात से हुए चार मृतक के आश्रित परिवारों को मुआवजा नहीं मिल सका है। वज्रपात से जयनगर प्रखंड के निवासी रामप्रसाद सिंह के तीन पशुओं के मौत के मुआवजे के रूप में भी उन्हें 89500 भुगतान किया गया है।
जिले में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत हुए 12 लोगों के परिजनों को एक लाख मुआवजा के तहत तहत 12 लाख मुआवजा के रूप में दिया गया है। जबकि तूफान से प्रभावित एक मृतक दुलारी देवी के परिजनों को चार लाख रुपए का भुगतान किया गया। जिले में पिछले वित्तीय वर्ष पानी में डूबने से तीन मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा के तहत 12 लाख का भुगतान किया गया है। सड़क दुर्घटना में मौत की स्थिति में परिजन को आपदा प्रबंधन से एक लाख रुपए का मुआवजा देने का प्रावधान है। वहीं घायलों को 50 हजार तक राशि दी जाती है। इसके लिए मृतक के परिवार जिला परिवहन कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, और अपने संबंधित अंचल कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र, थाने के प्राथमिक की कॉपी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट लगानी होगी। वहीं घायलों के परिवार को पुलिस रिपोर्ट के साथ डॉक्टर के भी रिपोर्ट लगानी होगी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।