Serious Allegations of Poor Food Quality at Anganwadi Center in Koderma सेविका और सहायिका से मांगा स्पष्टीकरण, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsSerious Allegations of Poor Food Quality at Anganwadi Center in Koderma

सेविका और सहायिका से मांगा स्पष्टीकरण

कोडरमा प्रखंड के करमा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को खराब अंडे और भोजन देने के मामले में सीडीपीओ ने सेविका और सहायिका से स्पष्टीकरण मांगा है। परिजनों ने आरोप लगाया कि खराब अंडे खाने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 24 May 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
सेविका और सहायिका से मांगा स्पष्टीकरण

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा प्रखंड स्थित करमा पंचायत की पश्चिमी गली के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को खराब अंडे और भोजन देने मामले में सीडीपीओ रेखा रानी ने सेविका मंजू देवी और सहायिका किरण देवी से स्पष्टीकरण मांगा है। सीडीपीओ ने कहा कि स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो दोनों को चयन मुक्त किया जाएगा। इस आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़नेवाले बच्चों के परिजनों ने आरोप लगाया था कि यहां के खराब अंडे खाकर उनके बच्चे को दस्त हुआ। कोडरमा सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार वहां पहुंचकर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की बात कही थी। जांच में कई मामले सामने आए थे।

इनमें बच्चों की कम उपस्थिति, उपस्थिति पंजी घर में रखना, खराब खाना देना साफ सफाई का अभाव जैसे मामले शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।