सेविका और सहायिका से मांगा स्पष्टीकरण
कोडरमा प्रखंड के करमा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को खराब अंडे और भोजन देने के मामले में सीडीपीओ ने सेविका और सहायिका से स्पष्टीकरण मांगा है। परिजनों ने आरोप लगाया कि खराब अंडे खाने से...

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा प्रखंड स्थित करमा पंचायत की पश्चिमी गली के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को खराब अंडे और भोजन देने मामले में सीडीपीओ रेखा रानी ने सेविका मंजू देवी और सहायिका किरण देवी से स्पष्टीकरण मांगा है। सीडीपीओ ने कहा कि स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो दोनों को चयन मुक्त किया जाएगा। इस आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़नेवाले बच्चों के परिजनों ने आरोप लगाया था कि यहां के खराब अंडे खाकर उनके बच्चे को दस्त हुआ। कोडरमा सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार वहां पहुंचकर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की बात कही थी। जांच में कई मामले सामने आए थे।
इनमें बच्चों की कम उपस्थिति, उपस्थिति पंजी घर में रखना, खराब खाना देना साफ सफाई का अभाव जैसे मामले शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।