Superfast Train Between New Delhi and Bhubaneswar via Koderma Junction कोडरमा होकर चलेगी भुवनेश्वर-नई दिल्ली विशेष ट्रेन, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsSuperfast Train Between New Delhi and Bhubaneswar via Koderma Junction

कोडरमा होकर चलेगी भुवनेश्वर-नई दिल्ली विशेष ट्रेन

नई दिल्ली और भुवनेश्वर के बीच सुपरफास्ट ट्रेन (04059/04060) 24 मई से 14 जून तक चलेगी। यह ट्रेन हर शनिवार नई दिल्ली से और हर रविवार भुवनेश्वर से संचालित होगी। ट्रेन कोडरमा जंक्शन पर सुबह 03:35 बजे आएगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 24 May 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
कोडरमा होकर चलेगी भुवनेश्वर-नई दिल्ली विशेष ट्रेन

झुमरी तिलैया। कोडरमा जंक्शन से होकर नई दिल्ली और भुवनेश्वर के बीच सुपरफास्ट ट्रेन (04059/04060) चलाई जाएगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से 24 मई से 14 जून तक प्रत्येक शनिवार को और भुवनेश्वर से 25 मई से 15 जून तक प्रत्येक रविवार को संचालित होगी। इस विशेष ट्रेन की यात्रा नई दिल्ली से प्रारंभ होकर गोविंदपुरी, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, कोडरमा, गोमो, आद्रा, बांकुरा, मिदनापुर, जलेश्वर, बालासोर, जाजपुर रोड होते हुए भुवनेश्वर तक जाएगी। नई दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली गाड़ी कोडरमा में सुबह 03:35 बजे आएगी और 03:37 बजे रवाना होगी। भुवनेश्वर से नई दिल्ली लौटने वाली गाड़ी कोडरमा में सुबह 07:23 बजे पहुंचेगी और 07:25 बजे प्रस्थान करेगी।

भुवनेश्वर से चलने वाली ट्रेन शाम 07:00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शाम 04:40 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी, जबकि नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन सुबह 09:30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 12:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह जानकारी धनबाद रेलमंडल के वाणिज्य प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।