Villagers Protest for Electricity After 7 Years of Darkness in Maharajganj खंभा लगाकर तार लगाना भूल गया बिजली विभाग, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsVillagers Protest for Electricity After 7 Years of Darkness in Maharajganj

खंभा लगाकर तार लगाना भूल गया बिजली विभाग

Jaunpur News - महराजगंज के डड़वा निषाद बस्ती में सात साल से अंधेरा छाया हुआ है। बिजली विभाग ने खंभे तो लगाए, लेकिन ट्रांसफार्मर और तार नहीं लगाए गए। शुक्रवार को ग्रामीणों ने बच्चों के साथ प्रदर्शन किया और बिजली की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 24 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
खंभा लगाकर तार लगाना भूल गया बिजली विभाग

महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बदलापुर तहसील से सटे गांव डड़वा निषाद बस्ती में आज भी अंधेरा है। सात वर्ष पहले बस्ती में बिजली पहुंचाने के लिए विभाग ने खंभा तो लगाया था, लेकिन गांव में बिजली का तार और ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा। जिससे ग्रामीण अंधेरे में रहने के लिए विवश हैं। शुक्रवार नाराज ग्रामीणों ने अपने बच्चों के साथ प्रदर्शन किया। विभाग से तार और ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली चालू करने की मांग की। बस्ती में 200 से अधिक परिवार अंधेरे में रहने को विवश हैं। उनका आरोप है कि कोई जन प्रतिनिधि या प्रशासन सुधि लेने वाला नहीं है। शाम होते ही गांव में अंधेरा हो जाता है।

ग्रामीण राजाराम निषाद ने बताया शिकायत बिजली विभाग से लेकर विधायक और नेताओं तक की गई, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। अंतिम शिकायत बीते सप्ताह संपूर्ण समाधान दिवस बदलापुर में की गई थी। मौके पर राजाराम निषाद, राजेश निषाद, सभाजीत, रामकरन, जियालाल निषाद, माता प्रसाद, सुनील, लाल बहादुर आदि ग्रामीण थे। जेई अनीष कुमार यादव ने बताया कि सात साल पहले सौभाग्य योजना से बस्ती में काम कराया जा रहा था। उस समय ग्रामीणों के विवाद की वजह से काम रूक गया। बाद में योजना भी बंद हो गई। मामले की जानकारी है। विद्युतीकरण के लिए उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर कार्य कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।