जिला परिषद के सभी सदस्यों की बैठक आज
लातेहार में मांको डाक बंगला में जिला परिषद के सदस्यों की बैठक बुलाई गई है। बैठक में आंदोलन की तारीख की घोषणा की जाएगी। अध्यक्ष पूनम देवी ने बताया कि सदस्यों के सवालों का समाधान नहीं हो रहा है, जिससे...

लातेहार,प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय अंतर्गत मांको डाक बंगला में शनिवार को जिला परिषद के सभी सदस्यों की एक बैठक बुलाई गई है। बैठक में सभी सदस्यों के द्वारा विभिन्न मुद्दों पर आंदोलन करने को लेकर दिए गए अल्टीमेटम पर चर्चा करते हुए आंदोलन की तारीख की घोषणा की जाएगी। जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने बताया जिला परिषद के सदस्यों की लंबी समय से बैठक आयोजित नहीं की गई हैं,जिससे विकास कार्य योजनाओं के प्रभावित होने के साथ सदस्यों के द्वारा उठाए गए सवालों का अनुपालन भी समय पर प्राप्त नहीं हो पाया हैं। उन्होंने बताया कि जिला परिषद सदस्यों के 3 साल के कार्यकाल के दौरान कई मुद्दों और समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
लंबित मुद्दों को दूर करने के बजाय जिला परिषद प्रशासन के द्वारा टालमटोल करते हुए सदस्यों के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसके खिलाफ सभी सदस्य आंदोलन करने को लेकर बाध्य हो गए हैं और बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के साथ मुख्यमंत्री के समक्ष उपस्थित होकर सामूहिक इस्तीफा देने पर भी चर्चा करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।