District Council Meeting Called to Discuss Upcoming Protest in Latehar जिला परिषद के सभी सदस्यों की बैठक आज, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsDistrict Council Meeting Called to Discuss Upcoming Protest in Latehar

जिला परिषद के सभी सदस्यों की बैठक आज

लातेहार में मांको डाक बंगला में जिला परिषद के सदस्यों की बैठक बुलाई गई है। बैठक में आंदोलन की तारीख की घोषणा की जाएगी। अध्यक्ष पूनम देवी ने बताया कि सदस्यों के सवालों का समाधान नहीं हो रहा है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 24 May 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
जिला परिषद के सभी सदस्यों की बैठक आज

लातेहार,प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय अंतर्गत मांको डाक बंगला में शनिवार को जिला परिषद के सभी सदस्यों की एक बैठक बुलाई गई है। बैठक में सभी सदस्यों के द्वारा विभिन्न मुद्दों पर आंदोलन करने को लेकर दिए गए अल्टीमेटम पर चर्चा करते हुए आंदोलन की तारीख की घोषणा की जाएगी। जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने बताया जिला परिषद के सदस्यों की लंबी समय से बैठक आयोजित नहीं की गई हैं,जिससे विकास कार्य योजनाओं के प्रभावित होने के साथ सदस्यों के द्वारा उठाए गए सवालों का अनुपालन भी समय पर प्राप्त नहीं हो पाया हैं। उन्होंने बताया कि जिला परिषद सदस्यों के 3 साल के कार्यकाल के दौरान कई मुद्दों और समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

लंबित मुद्दों को दूर करने के बजाय जिला परिषद प्रशासन के द्वारा टालमटोल करते हुए सदस्यों के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसके खिलाफ सभी सदस्य आंदोलन करने को लेकर बाध्य हो गए हैं और बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के साथ मुख्यमंत्री के समक्ष उपस्थित होकर सामूहिक इस्तीफा देने पर भी चर्चा करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।