Murder Case Husband Arrested for Killing Wife Reshma Devi Amid Divorce Dispute पत्नी की हत्या कर फरार पति को पुलिस ने गिरफ्तार , Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsMurder Case Husband Arrested for Killing Wife Reshma Devi Amid Divorce Dispute

पत्नी की हत्या कर फरार पति को पुलिस ने गिरफ्तार

16 मई को गारू पुलिस ने लहूटांड़ गांव के किनारे कोयल नदी के बालू में 26 वर्षीय रेशमा देवी की लाश बरामद की। पति मुकेश कुमार फरार था, लेकिन 22 मई को पुलिस ने उसे पकड़ा। पूछताछ में मुकेश ने पत्नी की हत्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 24 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी की हत्या कर फरार पति को पुलिस ने गिरफ्तार

गारू, प्रतिनिधि। पिछले दिनों 16 मई को गारु पुलिस ने क्षेत्र के लहूटांड़ गांव किनारे कोयल नदी के बालू में एक युवती की लाश गड़ा हुआ बरामद किया था। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। परंतु कुछ दिनों के बाद मृतिका की पहचान रेशमा देवी उम्र 26 वर्ष ग्राम सुकरी, हेटपोचरा, थाना जिला लातेहार, के रूप में हुई थी। इस घटना के बाद पति मुकेश कुमार फरार था। बीते 22 मई को गारू थाना पुलिस बल के द्वारा मुकेश कुमार को प्रशासन ने खोज निकाला। वहीं शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर डीएसपी,महुआडांड़ शिवपूजन बहेलिया ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में आये तथ्यों के आधार पर मृतिका रेशामा देवी के पति मुकेश प्रसाद से पूछताछ किया गया तो मुकेश प्रसाद के द्वारा अपनी पत्नी रेशमा देवी की हत्या करने की बात स्वीकार किया गया और बताया गया कि करीब 1.5 वर्षों से दोनों पति पत्नी के बीच न्यायालय में तलाक का मामला चल रहा था तथा दोनों पति पत्नी द्वारा एक दूसरे के उपर अवैध संबंधों के संदेह में झगड़ा झंझट करते थे।

दोनों पति पत्नी का एक दूसरे के अवैध संबंधों का संदेह एवं घरेलू विवाद के कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। इधर बता दें कि मुकेश कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत थे और यहां भाड़े के रूप में बिजय प्रसाद के घर में रहते थे। रूम की तलाशी भी पुलिसकर्मियों ने किया तो मिट्टी खोदने के प्रयुक्त, रोटी बनाने वाला लोहे का तावा, एवं अभियुक्त का मोबाइल बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस ने मुकेश को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है। वहीं इस पूरे अभियान में पुलिस निरीक्षक बरवाडीह अंचल अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी पारसमणि, बारेसाढ़ थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास, एवं लातेहार से भागीरथ पासवान, राजीव रंजन ,इंद्रदेव राम, सुशोभन राय, जगदीश महतो, राहुल कुमार, एवं अन्य पुलिस बल ने सक्रिय भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।