Forest Department Seizes Illegal Timber-Laden Pickup in Markachcho अवैध लकड़ी लदी पिकअप जब्त, तस्कर फरार, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsForest Department Seizes Illegal Timber-Laden Pickup in Markachcho

अवैध लकड़ी लदी पिकअप जब्त, तस्कर फरार

वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को अवैध लकड़ी लदी पिकअप को जब्त किया। तस्कर मौके से फरार हो गया। पिकअप को कटहल और अन्य लकड़ी ले जाते समय जब्त किया गया। रेंजर ने बताया कि पिकअप में लकड़ी परिवहन के कागजात...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 24 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
अवैध लकड़ी लदी पिकअप जब्त, तस्कर फरार

मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को अवैध लकड़ी लदी पिकअप जब्त की है। हालांकि, मौके का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गया। मालूम हो कि वन विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह मरकच्चो थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड के समीप कटहल व अन्य लकड़ी का बोटा ले जा रहे एक पिकअप को जब्त किया। रेंजर रविन्द्र सिंह ने बताया की पिकअप को मरकच्चो अस्पताल के समीप से छापेमारी कर जब्त कर लिया गया। इसके पूर्व वाहन चालक वन विभाग की टीम को देख वाहन छोड़ कर भागने मे सफल रहा। रेंजर ने बताया की वाहन में लकड़ी परिवहन से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले हैं।

लकड़ी व वाहन को जब्त कर मुख्यालय लाया गया है। मामले को लेकर नवलशाही थाना क्षेत्र के देवीपुर खेशमी निवासी साकेत पांडेय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज़ कराई गई है। रेंजर ने जब्त लकड़ियों की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बतायी है। छापेमारी दल मे रेंजर रविंद्र सिंह के साथ वनपाल सुनील कुमार दास, वनरक्षी अभिमन्यु कुमार और अनिल कुमार साव शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।