MP is soaking in the scorching heat, Know what will be the situation in the next 3 days, whether it will rain or Not भीषण गर्मी के मौसम में भीग रहा मध्य प्रदेश; जानिए अगले 3 दिन कैसा रहेगा हाल, बारिश होगी या नहीं होगी, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP is soaking in the scorching heat, Know what will be the situation in the next 3 days, whether it will rain or Not

भीषण गर्मी के मौसम में भीग रहा मध्य प्रदेश; जानिए अगले 3 दिन कैसा रहेगा हाल, बारिश होगी या नहीं होगी

बीते दिन प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस शिवपुरी में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस राजगढ़/रतलाम में दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा पानी ब्यावरा में 46 मिलीमीटर गिरा।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, भोपाल, मध्य प्रदेशFri, 23 May 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी के मौसम में भीग रहा मध्य प्रदेश; जानिए अगले 3 दिन कैसा रहेगा हाल, बारिश होगी या नहीं होगी

मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से जारी मौसम में बदलाव के चलते भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल छा रहे हैं, साथ ही तेज हवाएं चलने के साथ गरज-चमक के साथ बारिश भी हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान ही प्रदेश के नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं तो इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वहीं भोपाल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। सबसे ज्यादा पानी ब्यावरा में 46 मिलीमीटर गिरा। इस दौरान मंदसौर में ओले गिरे, जबकि सागर, कटनी, शिवपुरी, इंदौर और उज्जैन जिलों में धूलभरी आंधी चली। खराब मौसम के बीच सीहोर में 73 kmph, नीमच में 61 kmph, शाजापुर में 60kmph, उज्जैन और आगर में 58 kmph, इंदौर में 52 kmph, अशोकनगर में 43 kmph, हरदा और राजगढ़ में 39 kmph, बड़वानी में 36 kmph, गुना और शिवपुरी में 34 kmph, भोपाल और सागर में 30 kmph की गति से आंधी दर्ज की गई।

इसके अलावा शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। बीते दिन प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस शिवपुरी में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस राजगढ़/रतलाम में दर्ज किया गया। इस दौरान रीवा, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 5 से 7.9 डिग्री सेल्सियस तक गिरा। वहीं न्यूनतम तापमान में भोपाल संभाग के जिलों में 2.4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी देखी गई, जबकि अन्य संभागों में इसमें वृद्धि देखी गई।

बीते दिन प्रदेश में कहां-कहां गिरा पानी

शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक बीते 24 घंटों में ब्यावरा में 46 मिमी, कालापीपल में 34 मिमी, कन्नोद में 33 मिमी, राणापुर में 29.1 मिमी, नरसिंहगढ़ में 24 मिमी, सोनकच्छ में 22 मिमी, सनावद में 18 मिमी, जावद में 18 मिमी, गंजबासौदा में 17.4 मिमी, चंदेरी में 15 मिमी, बड़वाह में 15 मिमी, अरेरा हिल्स में 14.2 मिमी, पचोर में 13.2 मिमी, कोलार में 13 मिमी, बागली में 13 मिमी, शामगढ़ में 13 मिमी, शुजालपुर में 13, लटेरी में 13 मिमी, गुलाना में 11 मिमी, बैरसिया में 10.1 मिमी, रहटी में 9.4 मिमी, खातेगांव, मल्हारगढ़ और नटेरन में 9-9 मिमी, मनासा और इछावर में 8-8 मिमी, बदनावर में 7.2 मिमी, सुवासरा में 7 मिमी, मेघनगर, बिलहरी, बड़नगर और विदिशा में 6-6 मिमी, धार में 5.4 मिमी, सारंगपुर में 5.2 मिमी, सरदारपुर, पुनासा बांध, भीकनगांव, नसरुल्लागंज, सिरोंज और शमशाबाद में 5-5 मिमी, भोपाल में 4.8 मिमी, मुंगावली, झिरन्या, भगवानपुरा और झार्डा में 4-4 मिमी, जोबट और कुरवाई में 3.2 मिमी, मकसूदनगढ़, कुंभराज, गोगावां और मोहन बड़ोदिया में 3-3 मिमी, पेटलावद में 2.6 मिमी, आगर, उदयनगर, खिलचीपुर, रतलाम, बुधनी और मक्सी में 2-2 मिमी, रायसेन में 1.8 मिमी, भानपुरा में 1.4 मिमी, नर्मदापुरम में 1.3 मिमी, झाबुआ में 1.2 मिमी, निवाली, चाचौड़ा, संजीत, जावर और गुलाबगंज में 1-1 मिमी इसके अलावा गरोठ और बेगमगंज में 0.6 और राजगढ़ में 0.2 मिमी बारिश हुई।

इन स्थानों के लिए जारी हुआ ओरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने शुक्रवार को सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों के लिए बारिश, तेज हवा (50 से 60 किमी/घंटा) और झंझावात का ओरेंज अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा विभाग ने भोपाल, विदिशा, रायसेन, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां कुछ स्थानों पर बिजली गिरने, झंझावात होने और 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है। इसके साथ ही बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास और शाजापुर जिलों में 30 से 40 kmph की गति से झोंकेदार हवा चलने, बिजली गिरने व झंझावात आने का अनुमान है।

आगामी तीन दिनों के लिए बारिश का अनुमान

23 मई (शुक्रवार)- मौसम विभाग ने राजगढ़, सीहोर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, मऊगंज और सिंगरौली के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है, इस दौरान यहां तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। विभाग ने बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

24 मई (शनिवार)- मौसम विभाग ने रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, देवास, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, मऊगंज और सिंगरौली के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है, इस दौरान यहां तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। विभाग ने बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

25 मई (रविवार)- मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है, इस दौरान यहां तेज हवा चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा विभाग ने अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

5 सबसे ज्यादा तापमान वाले शहर

शिवपुरी- 41.2 डिग्री

राजगढ़/गुना- 41 डिग्री

खजुराहो (छतरपुर)- 40.2 डिग्री

आंवरी (अशोकनगर)/टीकमगढ़/शिवपुरी- 39.5 डिग्री

ग्वालियर- 39.4 डिग्री

5 सबसे कम तापमान वाले शहर

राजगढ़/रतलाम- 21 डिग्री

गिरवर (शाजापुर)- 22.2 डिग्री

खंडवा- 22.4 डिग्री

कन्नौद (देवास)/धार- 22.5 डिग्री

पचमढ़ी (नर्मदापुरम)-22.6 डिग्री

सिनोप्टिक मौसमी परिस्थितियां

निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण कोंकण तट से दूर पूर्व मध्य अरब सागर पर बना हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके लगभग उत्तर की ओर बढ़ने और ज्यादा तेज होकर डिप्रेशन में बदलने की संभावना है। एक ट्रफ पूर्व मध्य अरब सागर पर बने निम्न दबाव क्षेत्र से दक्षिण कोंकण तट, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण मराठवाड़ा और उत्तरी तेलंगाना से होते हुए दक्षिण छत्तीसगढ़ तक औसत समुद्र तल से 1.5 से 5.8 किमी ऊपर विस्तृत है। चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिणी हरियाणा और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों में माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। एक ट्रफ मध्य पाकिस्तान पर चक्रवातीय परिसंचरण से उत्तर राजस्थान, उत्तर मध्य प्रदेश से होते हुए उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश तक माध्य समु्द्र तल से 0.9 किमी पर विस्तृत है।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|