Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsRobbery in Haldwani Millions Worth of Jewelry Stolen from Locked House
दीवार फांदकर घर में घुसे और लाखों के जेवरात उड़ा डाले
हल्द्वानी के मुखानी थानाक्षेत्र में बंद घर से लाखों के जेवरात चोरी हो गए। उदयराज सिंह ने पुलिस में शिकायत दी कि वह बेटे के ऑपरेशन के लिए दिल्ली गए थे। जब लौटे, तो घर में ताला लगा था, लेकिन दरवाजे के...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 23 May 2025 05:08 PM

हल्द्वानी। बंद घरों में चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब मुखानी थानाक्षेत्र में बंद घर से लाखों के जेवरात चोरी का मामला सामने आया है। हिम्मतपुर मल्ला निवासी उदयराज सिंह ने मुखानी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 फरवरी को वह बेटे के ऑपरेशन के लिए दिल्ली गए थे। लंबे समय तक वह दिल्ली में ही परिवार के साथ रुके रहे। कुछ दिन पहले जब वह लौटे तो देखा कि घर के मुख्य गेट का ताला तो लगा था, लेकिन अंदर दरवाजे के ताले टूटे थे। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। सोने के लाखों रुपये के जेवरात चोरी हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।