RPF Arrests Youth with 5 26 Kg Ganja at Koderma Station कोडरमा स्टेशन से पांच किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsRPF Arrests Youth with 5 26 Kg Ganja at Koderma Station

कोडरमा स्टेशन से पांच किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

कोडरमा आरपीएफ ने स्टेशन पर गश्त के दौरान 27 वर्षीय संतोष कुमार को 5.26 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया। युवक बिहार के गया का निवासी है और वह कोडरमा स्टेशन से गया जाने वाला था। गांजा की कीमत 52,500...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 24 May 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
कोडरमा स्टेशन से पांच किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा आरपीएफ ने शुक्रवार को स्टेशन पर गश्त के दौरान एक युवक को 5.26 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक 27 वर्षीय संतोष कुमार, पिता फुलेश्वर यादव, थाना आमस, जिला गया-बिहार का निवासी है। इस संबंध में कोडरमा आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि आरपीएफ द्वारा कोडरमा स्टेशन के गश्त के दौरान प्लेटफॉर्म चार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पिट्ठू बैग के साथ देखा गया। संदेह होने पर उसके बैग की जांच करने पर पांच पैकेट गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह कोडरमा स्टेशन से गया जाने वाला था।

बरामद गांजा की कीमत 52 हजार 500 रुपए आंकी गई है। उन्होंने बताया कि अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी कोडरमा को सौंप दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।