गढ़चिरौली में मुठभेड़ के दौरान चार माओवादी ढेर
--दो घंटे तक सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई गोलीबारी --घटनास्थल से स्वचालित सेल्फ

गढ़चिरौली, एजेंसी। महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर गढ़चिरौली जिले में पुलिस की विशेष कमांडो इकाई सी-60 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने शुक्रवार को मुठभेड़ में चार माओवादियों को ढेर कर दिया। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कवांडे इलाके में हाल ही में खोले गए एफओबी (फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस) के पास महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर माओवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इस आधार पर गुरुवार दोपहर को भारी बारिश के बीच तलाशी अभियान शुरू किया गया। पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शुक्रवार की सुबह जब घेराबंदी और तलाश की जा रही थी, तभी माओवादियों ने सी-60 कमांडो पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि करीब दो घंटे तक रुक-रुककर गोलीबारी होती रही और बाद में सुरक्षाबलों ने चार माओवादियों के शव बरामद किए। कई हथियार बरामद घटनास्थल से एक स्वचालित सेल्फ-लोडिंग राइफल, दो .303 राइफल, एक बंदूक, वॉकी-टॉकी सहित दस्तावेज बरामद किए गए। ज्ञात हो कि, दो दिन पहले महाराष्ट्र के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने शीर्ष नक्सली नेता बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।